छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाली कोचिंग संस्थान के बाहर बैठे आशीष यादव कहते हैं- किसी का चयन 46 सरकारी नौकरियों में हो, इस बात का यकीन नहीं होता. पास में ही बैठे सौरभ कहते हैं- यार हमें एक नहीं मिल रही है और उसने 45 सरकारी नौकरियां (Goverment Job) छोड़ दी हैं. तभी वहीं मौजूद सतीश कहते हैं- 11 बार छत्तीसगढ़ पीएससी (Public service Commission) की परीक्षा भी पास की है, इंटरव्यू में फंस गया. दरअसल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे ये युवक मूलत: रायपुर के ही रहने वाले रमेश कुमार की बात कर रहे हैं, जो कोरिया जिले के बैकुंठपुर की पुलिस लाइन में सूबेदार पद पर पदस्थ हैं.
रायपुर में टाटीबंध से लगे मोहबा बाजार के मूलत: रहने वाले रमेश कुमार को मॉडलिंग का शौक था. साल 2000 में बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर रायपुर और साल 2001 में छत्तीसगढ़ में तीसरा स्थान मिला था. छत्तीसगढ़ी फिल्मों में हीरो बनने का ऑफर आया, लेकिन पुलिस विभाग में आरक्षक पिता बीआर पुरेना नहीं चाहते थे कि वे ये काम करें. इसलिए उन्होंने पिता के डर से फिल्मों के ऑफर को ठुकरा दिया. रमेश न्यूज 18 से बातचीत में कहते हैं कि पापा चाहते थे कि मैं सरकारी नौकरी करूं और कोई दूसरी नौकरी नहीं. इसलिए मैंने मॉडलिंग पर ध्यान नहीं दिया और सरकारी नौकरी की तैयारी में जुट गया.