विदेश

इजराइल ने सीरिया के लताकिया बंदरगाह पर की एयरस्ट्राइक, कंटेनरों में लगी आग.

इजराइल (Israel) के लड़ाकू विमानों (Fighter Plane) ने सीरिया (Syria) के तटीय शहर लताकिया (Latakia) के बंदरगाह पर मंगलवार तड़के मिसाइलें (Israel airstrike on Syria) दागीं. सीरिया की सेना (Syria Military) ने इसकी जानकारी दी है. उसने बताया कि हमले में किसी की मौत नहीं हुई है. सीरिया के सरकारी मीडिया ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि बंदरगाह (Latakia Port) पर उस स्थान पर मिसाइलें गिरीं जहां अनेक कंटेनर रखे हुए थे, हमले से कई कंटेनरों में आग लग गई. अधिकारी ने इस मामले में अधिक जानकारी नहीं दी.

लताकिया आयात के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बंदरगाह है. ये एक ऐसा बंदरगाह है, जहां पर युद्धग्रस्त मुल्क के लिए जरूरी सामान पहुंचता है. सीरिया के सरकारी टीवी पर बताया गया कि बंदरगाह पर पांच बार धमाकों की आवाज आई, कंटेनर जहां रखे थे उस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आग लग गई जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को उस ओर भेजा गया. इस बारे में इजराइल की सेना (Israeli military) की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है. इजरायल ने सीरिया की सरकार के नियंत्रण वाले इलाकों पर सैकड़ों बार एयरस्ट्राइक की है, लेकिन बहुत ही कम बार इसे स्वीकार किया है.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com