देश

कासगंज से अमित शाह का बड़ा हमला, कहा- बुआ बबुआ ने यूपी को लूटा, पहले लोगों का पलायन अब हो रहा गुंडों का पलायन

केन्द्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कासगंज रैली से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर रविवार को बड़ा हमला बोला. उन्होनें कहा कि उत्तर प्रदेश को बुआ और बबुला ने लूटा है. पहले राज्य के अंदर लोगों का पलायन होता था लेकिन अब यहां से गुंडों का पलायन हो रहा है. केन्द्रीय गृह मंत्री ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को जातिवादी और परिवारवादी पार्टियां बताते हुए कहा कि पहले राज्य में गुंडों का बोलबाला था. उन्होंने दावा किया कि इस बार के चुनाव में बीजेपी 300 से भी ज्यादा सीटों के साथ राज्य की सत्ता में वापसी करेगी.

समाजवादी पार्टी के गुंडे परेशान करते थे

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सपा के गुंडे परेशान करते थे, हर जिले में एक दादा होता था आज कोई दादा नही है. 5 साल के अंदर ही योगी के नेतृत्व में सारे गुंडे यूपी से पलायन कर गए है. शाह ने आगे कहा कि मोदी जी की झोली कमल से आपने भर दी. भोले शंकर की तरह से आपने आशीर्वाद बरसाया है. राम मंदिर आंदोलन में गोलियां किसने चलाई और आज आपने पूर्ण बहुमत दे दिया और मोदी जी ने श्री राम मंदिर का शिलान्यास कर दिया.

विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए गृह मंत्री ने कहा कि मुझे बताइए ये मंदिर का विरोध करने वाले, गोली चलाने वाले आये है, क्या इनका साथ देंगे? मोदी जी ने कश्मीर से धारा 370 उखाड़ कर फेंक दी. हमने 370 हटाई, अखिलेश- बसपा-कांग्रेस ने विरोध किया. क्या इनको वोट दे सकते हैं?

कल्याण सिंह ने कुर्सी ठुकराकर राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त किया

उन्होंने कहा कि ये तुलसीदास जी की जन्म भूमि है, जहां पर असुरों के संहार के लिए वराह भगवान ने यही जन्म लिया था. ये महावीर सिंह राठौर की जन्म भूमि है. कल्याण सिंह अगर न होते 14,17 और 19 में इतना समर्थन न मिलता. अमित शाह ने कहा कि आज मैं यहां आया हूं तब बाबू जी नही है. यही कल्याण सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी को ठुकरा कर श्री राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त किया था.

‘अखिलेश के शासन में 700 से ज्यादा दंगे हुए’

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवादी हमारे जवानों को मारकर चले जाते थे कुछ नही होता था. अब बीजेपी की सरकार है. मोदी की सरकार है. सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान से बदला लेने का काम मोदी जी ने किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश जी क्या देखकार वोट मांगने निकले हो आपके शासन में 700 से ज्यादा दंगे हुए थे. उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी ने सभी कोरोना पीड़ितों के लिए 130 करोड़ टीका लगाने का काम किया. अब मोदी जी ने 18 साल से अधिक वालों को टीका लगाने की घोषणा की है. इन्होंने 17 साल में केवल 2 एक्सप्रेस वे बनाये. बीजेपी ने 5 एक्सप्रेस वे बनाये. उन्होंने 17 साल में 12 मेडिकल कॉलेज बनाये हमने 30 बनाये.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड