पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) और इयान बॉथम (Ian Botham) मौजूदा एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड के आसानी से घुटने टेक देने के कारण शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहले ही सत्र में इंग्लैंड को दूसरी पारी में 68 रन पर आउट करके एक पारी और 14 रन से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया (Australia vs England) ने सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली है. एशेज के इतिहास (Ashes Series) में किसी भी टीम के सबसे तेजी से सीरीज जीतने का यह रिकॉर्ड है.
माइकल वॉन ने कहा कि अगर जो रूट की अगुवाई वाली टीम 2023 में अपनी धरती पर भी हार जाती है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी. उन्होंने कहा, ” यह आसान समय नहीं है. इंग्लैंड की तैयारी अच्छी नहीं रही थी लेकिन अगर आप बहाना बनाना चाहते हैं तो बना सकते हैं. कुछ समय से यह टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. फोकस सीमित ओवरों कें क्रिकेट पर है और इस टीम ने विश्व कप जीता है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में तैयारी उतनी पुख्ता नहीं रही है.’’
माइकल वॉन ने आगे कहा, ‘‘जिस तरह से ये खेल रहे हैं , अगर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को 2023 में उसकी धरती पर ही हरा देता है तो कोई हैरानी नहीं होगी.’’ वहीं अपने समय के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से एक इयान बाथम ने कहा कि इंग्लैंड की टीम राह से भटक गई है. उन्होंने सेवन नेटवर्क से कहा, ” मैं शर्मिंदा हूं. बारह दिन के भीतर एशेज हारना शर्मनाक है. इंग्लैंड की टीम राह से भटक गई है. हमें आत्ममंथन करने की जरूरत है.’’
ऐतिसाहिक सीरीज जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उनकी टीम सीरीज 5-0 से जीतने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा, “एशेज सीरीज की आपके टेस्ट कैरियर पर गहरी छाप होती है और यह अपनी पहचान पुख्ता करने की शुरूआत का मौका है.’’ दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा, ‘‘हमें मजबूती से वापसी करके अगले दो मैच जीतने की कोशिश करनी होगी.’’