कोरोना से जंग लड़ते हुए 92 साल की उम्र में सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का निधन (Lata Mangeshkar Death) हो गया. पिछले 29 दिनों से वह ब्रीच कैंडी अस्तपाल में भर्ती थीं और उनकी स्थिति नाज़ुक बानी हुई थी. महान गायिका लता मंगेशकर का पार्श्व गायन में एक शानदार करियर रहा है. स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने पारिवारिक हालात संभालने के लिए 13 साल की छोटी उम्र में अपने पेशेवर गायन का सफर शुरू किया.
उन्होंने अपने 78 साल के लंबे गायन करियर के दौरान 25,000 से अधिक गीतों को अपनी आवाज दी है. आज भले ही पूरी दुनिया लता मंगेशकर को इस नाम से जानती है. लेकिन बचपन की शुरुआत में उनका नाम लता नहीं था. लता का नाम उनके जन्म के समय हेमा रखा गया था. लेकिन बाद में उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर के एक नाटक भाव बंधन के एक चरित्र लतिका के नाम पर उनका नाम बदलकर लता कर दिया गया. बहरहाल लता मंगेशकर ने अपने इसी नाम से पूरी दुनिया को अपने गायन के हुनर से मंत्रमुग्ध बनाए रखा.
ता मंगेशकर की गायन प्रतिभा सभी को पता है. जबकि ये कम लोग ही जानते होंगे कि लता ने बचपन में अपने पिता के नाटकों में से एक में अभिनय भी किया था. उस समय उनकी उम्र केवल पांच साल थी. लता मंगेशकर ने वयस्क होने के बाद अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा मुंबई में बिताया. जबकि उनका जन्म इंदौर में हुआ था और उन्होंने अपने जीवन के 16 साल मध्य प्रदेश के इस शहर में बिताए थे. इतनी ज्यादा प्रतिभा के बावजूद लता ने जब अपना पहला गाना 1942 में एक मराठी फिल्म के लिए रिकॉर्ड किया तो वह कभी रिलीज़ नहीं हुआ. क्योंकि उसे अंतिम कट के दौरान फिल्म से हटा दिया गया था. गायन के साथ लता मंगेशकर ने संगीत तैयार करने के काम में सफलता हासिल करने की कोशिश की थी और छद्म नाम आनंदघन से कुछ मराठी फिल्मों के लिए संगीत भी तैयार किया था.
ये भी शायद कुछ ही लोगों को पता होगा कि लता मंगेशकर की माता शेवंती मंगेशकर, उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर की दूसरी पत्नी थीं. उनकी पहली पत्नी नर्मदा का विवाह के बाद जल्द ही निधन हो गया था. उनकी मृत्यु के बाद दीनानाथ मंगेशकर ने 1927 में शेवंती से शादी की. लता मंगेशकर अपने माता-पिता की पहली संतान थीं.
बता दें कि महान गायिका लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई स्थित अस्पताल में निधन हो गया. वह 92 वर्ष की थीं. उनकी छोटी बहन उषा मंगेशकर ने कहा, ‘‘वह (लता मंगेशकर) अब नहीं रहीं. उनका सुबह निधन हो गया.’’ गायिका कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं और उन्हें बीमारी के मामूली लक्षण थे. उन्हें आठ जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था. मंगेशकर की हालत में सुधार हुआ था और वेंटिलेटर हटा दिया गया था, लेकिन शनिवार को उनका स्वास्थ्य फिर बिगड़ गया था.
महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
मंगेशकर का 92 वर्ष की आयु में रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं.