राज्यों से

चुनावों के लिए रोड शो और रैलियों पर जारी रहेगा प्रतिबंध, राजनीतिक सभाओं संबंधी नियमों में मिली ढील

निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए किए जाने वाले रोड शो, पद यात्राओं, साइकिल और वाहन रैलियों पर लगाए गए प्रतिबंध की अवधि रविवार को बढ़ा दी है लेकिन राजनीतिक सभाओं संबंधी नियमों में ढील दे दी. आयोग ने एक बयान में कहा कि खुले में सभाओं, बंद भवनों में सभाओं और रैलियों के संबंध में प्रतिबंधों में और ढील दी गई है, लेकिन बंद सभागारों की 50 प्रतिशत क्षमता और खुले मैदान की 30 प्रतिशत क्षमता के बराबर लोग ही इनमें शामिल हो सकेंगे.

इसके अलावा, घर-घर जाकर प्रचार करने के लिए अधिकतम 20 लोगों की सीमा पहले की तरह ही लागू रहेगी. प्रचार पर रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक प्रतिबंध लागू रहेगा. देश में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और पंजाब में विधानसभा चुनाव होना है.

चुनावी राज्यों में कोरोना का हाल

उत्तर प्रदेश में शनिवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 3,555 नये मरीज पाए गए हैं. इसके बाद अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,41,743 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 17 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. इसके बाद अब कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 23,303 तक पहुंच गई है.

उत्तराखंड में करोना के कुल मामले 4,28,954 हो गए हैं वहीं, इस वक्त 17 हजार 280 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में 4 हजार 909 मामले दर्ज हुए हैं वहीं इस दौरान 13 लोगों की मौत हुई है.

गोवा में कोरोना का कुल आंकड़ा 2 लाख 42 हजार 156 तक जा पहुंचा है. बीते 24 घंटे में 472 नए मामले दर्ज हुए हैं. राज्य में इस वक्त 5 हजार 215 एक्टिव मामले हैं.

मणिपुर में कोरोना मामलों की कुल संख्या 1 लाख 34 हजार 661 हो गई है. वहीं 217 नए मामले बीते 24 घंटे में दर्ज हुए हैं. एक्टिव केस की बात करें तो राज्य में इस वक्त 3 हजार 793 मामले हैं.

पंजाब में कोरोना का कुल आंकड़ा 7 लाख 51 हजार 246 हो गया है. राज्य में बीते 24 घंटे में 974 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं इस वक्त राज्य में 12 हजार 316 मामले एक्टिव हैं.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com