देश में करोड़ों लोग भारतीय रेलवे में सफर करते हैं और इसके टिकट बुक करवाने के लिए अक्सर लाइनों में खड़े होकर अपना समय लगाते हैं. जो लोग ऑनलाइन टिकट बुक करा लेते हैं तो उनके लिए तो आसानी है पर फिजिकल टिकट बुक कराने वाले अक्सर इस दिक्कत का सामना करते हैं. रेलवे समय समय पर आपको इस परेशानी से बचने के लिए इंतजाम करता रहता है और एक बार फिर इसी से जुड़ी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है.
भारतीय रेलवे ने अब एटीवीएम (ऑटोमैटिक टिकट वैंडिंग मशीन) के माध्यम से टिकट बुक करवाने के लिए एक और सुविधा का एलान किया है. अब ना तो लाइन में इंतजार करना होगा और ना ही कैश पैसे की टेंशन झेलनी पड़ेगी. आपको सीधा यूपीआई के माध्यम से टिकट बुक करने की सुविधा मिल रही है जिससे आप फोन के जरिए डायरेक्ट अपनी टिकट बुक कर सकते हैं.
मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने इस बात का एलान ट्वीट के जरिए किया है और इसके लिए बाकायदा तस्वीरों के माध्यम से दर्शाया है कि कैसे आप यूपीआई के जरिए अलग-अलग सेवाओं को ऑनलाइन तरीके से अंजाम दे सकते हैं. इस ट्वीट में कई सुविधाओं का जिक्र किया गया है.
इस ट्वीट में कहा गया है कि ईज ऑफ टिकट बुकिंग !
एटीवीएम में नए फीचर्स ऐड किए गए हैं और यात्रीगण यूपीआई इनेबिल्ड ऐप से निम्न सुविधाओं के लिए पेमेंट कर सकते हैं
-यात्रा टिकट
-प्लेटफॉर्म टिकट
-सीजनल टिकट का नवीनीकरण या रिन्यूबल
-स्मार्ट कार्ड का रीचार्ज
यूपीआई क्यूआर कोड के जरिए सबअर्बन सीजन टिकट को रिन्यू कराने पर 0.5 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा.