विदेश

दक्षिण यमन में UN के 5 कर्मचारियों का अपहरण, सुरक्षित रिहाई को लेकर बातचीत जारी

संयुक्त राष्ट्र के पांच कर्मचारियों का अपहरण (UN Staff Kidnapped) कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि ये सभी फिल्ड मिशन (Field Mission) से जुड़े हुए थे. फिल्ड मिशन के बाद लौटते वक्त इनका अपहरण कर लिया गया. ये घटना दक्षिण यमन (Southern Yemen) की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, यूएन के कर्मचारियों (UN Staff ) का अपहरण दक्षिण यमन में किया गया है. सूत्रों के मुताबिक उनकी रिहाई के लिए अधिकारियों के बातचीत की जा रही है.

दक्षिण यमन में यूएन के कर्मचारियों का अपहरण

संयुक्त राष्ट्र ने शनिवार को कहा कि एक फील्ड मिशन के बाद अदन लौटते समय दक्षिणी यमन (Southern Yemen) में संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के पांच कर्मचारियों का अपहरण कर लिया गया है. यमन में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी के प्रवक्ता रसेल गीकी (Russell Geekie) ने कहा कि शुक्रवार को अबयान के गवर्नरेट में कर्मचारियों का अपहरण कर लिया गया था. संयुक्त राष्ट्र उनकी रिहाई को सुरक्षित करने के लिए अधिकारियों के साथ संपर्क में है. कर्मचारियों की सुरक्षित रिहाई को लेकर गंभीरता से विचार विमर्श किया जा रहा है.

सुरक्षित रिहाई को लेकर बातचीत

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) कर्मचारियों की रिहाई को सुरक्षित करने के लिए अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है. सऊदी के नेतृत्व वाला सैन्य गठबंधन (Saudi Led Military) 2015 से यमन में ईरान-गठबंधन हौथी समूह (Houthi group) से लड़ रहा है. हौथियों द्वारा राजधानी सना (Sanaa) से सरकार को बेदखल करने के बाद 2015 में यमन के गृहयुद्ध (Yemen Civil War) में गठबंधन ने हस्तक्षेप किया. इस संघर्ष के दौरान कई हजार लोगों की जान चली गई थी, लाखों लोगों को विस्थापित किया गया. जिससे यहां गंभीर मानवीय संकट पैदा हुआ है.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com