वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी पर कोई भी फैसला सरकार आरबीआई के साथ चर्चा के बाद ही लेगी. वित्त मंत्री ने कहा कि डिजिटल करेंसी को लेकर आरबीआई के साथ चर्चा जारी है. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरबीआई के बोर्ड बैठक में भाग लिया और बोर्ड की बैठक को संबोधित भी किया है.
एबीजी शिपयार्ड मामले पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एनडीए सरकार ने एबीजी शिपयार्ड धोखाधड़ी मामले का पता लगाने और कार्रवाई करने में कम समय लिया है.