देश

आपने नहीं देखी होगी ऐसी तारीख 22 02 2022, जानिए ऐसा क्या खास है आज

अगर आप तारीखों पर ध्यान देते हैं, तो आज बेहद खास दिन है. आज की तारीख ऐसी है, जैसी शायद ही पहले कभी आपने देखी होगी. जी हां, हम बात कर रहे हैं तारीख 22-02-2022 की. पहली नजर में यह आपको बाकी दिनों की तरह ही एक डेट या दिन लगेगा, लेकिन गौर से देखेंगे तो शायद आप समझ पाएं कि आज ऐसा क्या खास है. चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर आज ऐसा क्या खास है.

Palindrome Words है आज की तारीख

आज की तारीख palindrome भी है. इस पर आगे बात करें उससे पहले आप ये समझें कि पैलिन्ड्रोम (palindrome) क्या होता है. पैलिन्ड्रोम का मतलब है विलोमपद यानी ऐसे शब्द, अक्षर या लाइन जिसे आगे से पढ़ने पर भी वही अर्थ निकले और पीछे से यानी उल्टा पढ़ने पर ही वही अर्थ आए. जैसे MADAM और REFER. यही चीज आज 22-02-2022 पर फिट बैठती है. यानी आप सीधी पढ़ें या उल्टा, मैसेज एक ही निकलेगा.

Ambigram Words भी है आज की डेट

आज की डेट के साथ सबसे बड़ा इत्तेफाक ये है कि पैलिन्ड्रोम (Palindrome) शब्द होने के साथ-साथ यह एम्बिग्राम शब्द (Ambigram words) भी है. एम्बिग्राम का मतलब होता है कोई ऐसा शब्द, लाइन या डेट जो ऊपर और नीचे से भी एक ही रहे. यानी आप ऊपर से पढ़ेंगे तो भी उस शब्द का वही अर्थ निकलेगा जो अर्थ नीचे से पढ़ने पर निकलेगा. ऐसे में 22-02-2022 तारीख के साथ ये इत्तेफाक भी फिट बैठ रहा है. यानी आप इस तारीख को ऊपर या नीचे से कहीं से भी पढ़ें लें, इसका अर्थ वही निकलेगा.

कब-कब आया है ऐसा मौका

अगर आप Palindrome और Ambigram डेट की बात करें तो यह ऐसी दुर्लभ डेट पहले भी आई हैं. इससे पहले 5-10-2015, 4-10-2014 तारीख भी कुछ इसी तरह रही.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com