देश

खास शहरों के ल‍िए चलेंगी Holi Special Trains, फटाफट चेक करें ल‍िस्‍ट.

आगामी होली पर्व (Holi Festival) के मद्देनजर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को काबू करने और यात्र‍ियों को ज्‍यादा सुव‍िधा देने के ल‍िए रेलवे (Indian Railways) बड़ी संख्‍या में स्‍पेशल ट्रेनों (Trains) का संचालन करता है. उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से रेलयात्र‍ियों को होली पर घर जाने वालों को स्‍पेशल ट्रेनों की सौगात देने का फैसला क‍िया है. रेलवे की ओर से सात जोड़ी होली स्‍पेशल ट्रेनों को उत्‍तर प्रदेश खासकर पूर्वांचल क्षेत्र और ब‍िहार राज्‍य के साथ-साथ पंजाब के शहरों के ल‍िए संचाल‍ित क‍िया जाएगा.

इन ट्रेनों में यात्र‍ियों के ल‍िए आरक्षण कराने की सुव‍िधा भी शुरू कर दी है. यात्री अपनी सुव‍िधानुसार इन ट्रेनों में ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड दोनों से टिकट बुक‍िंग करा सकते हैं. यह सभी ट्रेनें आरक्ष‍ित श्रेणी वाली होंगी ज‍िनमें सप्‍ताह में दो द‍िन संचाल‍ित होने वाली ट्रेनें भी शाम‍िल हैं.

04048/04047 आनन्‍द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर आरक्षित होली स्‍पेशल
उत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता के मुताब‍िक 04048 आनन्‍द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 12.03.2022 से 19.03.2022 तक प्रत्‍येक बुधवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 09.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी.

वापसी दिशा में 04047 मुजफ्फरपुर-आनन्‍द विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 13.03.2022 से 20.03.2022 तक प्रत्‍येक वीरवार और रविवार को मुजफ्फरपुर से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 11.30 बजे आनन्‍द विहार टर्मिनल पहुँचेगी. मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, और हाज़ीपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर आरक्षित होली स्‍पेशल
04060 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 11.03.2022 से 22.03.2022 तक प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 10.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 02.50 बजे जयनगर पहुँचेगी.

वापसी दिशा में 04059 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 12.03.2022 से 23.03.2022 तक प्रत्‍येक बुधवार और शनिवार को जयनगर से सांय 05.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 07.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय जं., बक्‍सर, आरा, पटना, बखत्यिारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्‍तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

04064/04063 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी आरक्षित होली स्‍पेशल
04064 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 12.03.2022 तथा 19.03.2022 को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 03.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 10.30 बजे जोगबनी पहुँचेगी.

वापसी दिशा में 04063 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 14.03.2022 तथा 21.03.2022 को जोगबनी से मध्‍यरात्रि 01.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी.

मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, अयोध्‍या छावनी, शाहगंज जं., आजमगढ़, मऊ जं0, बलिया, छपरा, हाज़ीपुर, बरौनी जं., बेगुसराय, खगडिया, नौगछिया, कटिहार तथा पूर्णिया जं., पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

04070/04069 आनंद विहार टर्मिनल- सीतामढ़ी आरक्षित होली स्‍पेशल
04070 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 12.03.2022 से 19.03.2022 तक प्रत्‍येक मंगलवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से मध्‍यरात्रि 00.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 08.30 बजे सीतामढ़ी पहुँचेगी.

वापसी दिशा में 04069 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 13.03.2022 से 20.03.2022 तक प्रत्‍येक बुधवार और शनिवार को सीतामढ़ी से मध्‍यरात्रि 00.15 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी.

मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी गाज‍ियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, पनिया हावा, नरकटियागंज और रक्‍सौल स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

04412/04411 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा आरक्षित होली स्‍पेशल
04412 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 10.03.2022 से 21.03.2022 तक प्रत्‍येक सोमवार और वीरवार को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 11.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे सहरसा पहुँचेगी.

वापसी दिशा में 04411 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 11.03.2022 से 22.03.2022 तक प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार को सहरसा से दोपहर 02.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 01.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी.

मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी हापुड, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर,देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया और एस. बखत्यिारपुर पर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

04068/04067 नई दिल्‍ली-दरभंगा आरक्षित होली स्‍पेशल
04068 नई दिल्‍ली-दरभंगा आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 10.03.2022 से 21.03.2022 तक प्रत्‍येक सोमवार और वीरवार को नई दिल्‍ली से सांय 07.25 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 04.30 बजे दरभंगा पहुँचेगी.

वापसी दिशा में 04067 दरभंगा-नई दिल्‍ली आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 11.03.2022 से 22.03.2022 तक प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार को दरभंगा से सांय 06.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 04.40 बजे नई दिल्‍ली पहुँचेगी.

मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, पनियाहावा, नरकटियागंज, रक्‍सौल, तथा सीतामढ़ी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

04530/04529 श्रीगंगानगर-वाराणसी आरक्षित होली स्‍पेशल
04530 श्रीगंगानगर-वाराणसी आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 13.03.2022 से 20.03.2022 तक प्रत्‍येक बुधवार और वीरवार को श्रीगंगानगर से सांय 06.10 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 05.00 बजे वाराणसी पहुँचेगी.

वापसी दिशा में 04529 वाराणसी-श्रीगंगानगर आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 14.03.2022 से 21.03.2022 तक प्रत्‍येक सोमवार और वीरवार को वाराणसी से रात्रि 09.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात्रि 10.15 बजे श्रीगंगानगर पहुँचेगी.

मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी अबोहर, मलोट, गिद्दडबाहा, बठिंडा, रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्‍बाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com