छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Budget 2022: किसान और युवाओं पर फोकस रह सकता है भूपेश सरकार चौथा बजट, जानें- सबकुछ

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है. सत्र के पहले ही दिन 7 मार्च को सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जो तीखी नोकझोंक और तेवर देखने को मिले, उससे यही लग रहा है कि ये पूरा सत्र हंगामेदार होने वाला है. 13 बैठकों का वाला सत्र सात मार्च से 25 मार्च तक चलेगा. पहली बार बजट सत्र इतने कम दिनों का आयोजित किए जाने को लेकर सदन में सियासत भी देखने को मिल रही है. सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी हंगामे के साथ ही शुरुआत हुई. सत्र के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक अनियमित, संविदा, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण का मामला उठाया.

धरमलाल ने प्रश्नकाल में रोजगार, नौकरी और नियमितीकरण का मुद्दा उठाया. मुख्यमंत्री से उन्होंने सवाल पूछा. कौशिक ने कहा कि- जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक अबतक इस सरकार ने करीब 20 हजार को नौकरी देने की जानकारी दी है. जबकि होर्डिंग्स में 5 लाख नौकरियों के विज्ञापन छपवाया गया है. जवाब में सीएम ने कहा- नौकरी केवल शासकीय नहीं होती, अलग-अलग योजनाओं के जरिये लोगों को रोजगार मुहैया कराए गए. धरमलाल कौशिक ने कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए बैठकों की जानकारी मांगी. सीएम ने कहा- अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. 33 विभागों की जानकारी आ चुकी है. शेष विभागों से जानकारी आनी बाकी है. सीएम के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने हंगामा किया.

बजट का इंतजार
इधर 9 मार्च को पेश होने वाले बजट का भी इंतज़ार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेंगे. इस बार बजट का आकार पिछले बार के बजट से 5% बढ़ने के आसार हैं. इस बजट में किसानों और नौजवानों को रोजगार से जोड़ने पर फोकस रहेगा. चुनावी साल के ठीक पहले पेश हो रहे इस बजट में कई घोषणाओं के क्रियान्वयन का भी ऐलान किया जा सकता है. बजट को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे का कहना है कि पिछले बजट में कोरोना का असर दिखा था और बजट‌ का जो बना था उतना नहीं बढ़ पाया. लेकिन इस बार प्लान साइज पिछले बजट से बड़ा होगा.

बजट अब तक
बतौर वित्त मंत्री भूपेश बघेल ने 2018-19 को अपना पहला बजट, अनुपूरक बजट के तौर पर पेश किया और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर फोकस किया.
2019-20 पहला बजट‌- 95 हजार 899 करोड़
2020-21 दूसरा बजट – 95 हजार 650 करोड़
2021-22 तीसरा बजट – 97 हजार 106 करोड़
इस साल 2022-23 में पेश होने वाले बजट का अनुमान 01 लाख 05 हजार करोड़ लगाया जा रहा है.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com