विदेश

इजराइल और फलस्तीन के मामले में UN में भारत ने कहा- एकतरफा कार्रवाई से परहेज

भारत ने कहा है कि इजरायल (Israel) और फलस्तीन के बीच शेष मुद्दों पर प्रत्यक्ष रूप से विश्वसनीय वार्ताएं शुरू करके राजनीतिक माहौल (Israel Palestine Conflict) को कायम किया जाना चाहिए. साथ ही उसने कहा कि दोनों पक्षों के बीच सीधी बातचीत का अभाव दीर्घकालिक शांति हासिल करने के लिए अनुकूल नहीं है. संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति ने कहा, ‘हम संबंधित पक्षों से ऐसी किसी भी एकतरफा कार्रवाई से परहेज करने का आह्वान करते हैं, जिससे जमीनी यथास्थिति अनुचित रूप से बदल सकती है.’

उन्होंने कहा, ‘इससे दो-राष्ट्र समाधान की व्यवहार्यता कम हो सकती है. हमें हाल के सकारात्मक घटनाक्रमों पर तत्काल आगे बढ़ने की जरूरत है, पीछे हटने की नहीं.’ तिरुमूर्ति ने मंगलवार को फलस्तीन को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मासिक बैठक में कहा कि फलस्तीनी प्राधिकरण की अनिश्चित वित्तीय स्थिति सहित सुरक्षा और आर्थिक चुनौतियों से निपटने और राजनीतिक माहौल बनाने के लिए एक ठोस मार्ग तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए.

भारत ने सीधी शांति वार्ता का आह्वान किया
उन्होंने कहा, ‘दोनों पक्षों के बीच शेष मुद्दों पर प्रत्यक्ष रूप से विश्वसनीय वार्ता शुरू करके राजनीतिक माहौल की जल्द बहाली की आवश्यकता है. सीधी बातचीत का अभाव दीर्घकालिक शांति हासिल करने के लिए अनुकूल नहीं है.’ तिरूमूर्ति ने इस बात पर जोर दिया कि भारत ने इजरायल और फलस्तीन के बीच, अंतरराष्ट्रीय सहमति से तैयार किए गए फ्रेमवर्क के आधार पर सीधी शांति वार्ता करने का लगातार आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि वार्ता के दौरान पृथक देश के लिए फलस्तीनियों की जायज महत्वाकांक्षा को और इजरायल की वैध सुरक्षा चिंताओं को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए.

फलस्तीनी हमलावरों के मकान ध्वस्त हुए
इससे कुछ दिन पहले इजरायली सेना ने कहा था कि उसने पिछले साल वेस्ट बैंक में जानलेवा हमले करने वाले दो फलस्तीनी आरोपियों के मकान ध्वस्त कर दिए हैं. सेना ने बताया कि वेस्ट बैंक में मोहम्मद जरादत और जित जरादत के आवास ध्वस्त कर दिए गए थे. इन लोगों पर होमेश की चौकी के समीप एक कार में गोलीबारी करने के आरोप हैं, जिसमें एक यहूदी छात्र मारा गया था और दो अन्य घायल हो गए थे. सेना ने बताया कि मकान ध्वस्त किए जाने के दौरान सशस्त्र फलस्तीनियों ने सैनिकों पर गोलियां चलाईं और उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com