रूस-यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War)का गुरुवार को 43वां दिन है. रूसी सेना ने बुधवार को खार्किव के एक ऑयल डिपो पर हमला कर उसे तबाह कर दिया. यहां फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है. वहीं, मारियुपोल के मेयर वादिम बॉयचेंको ने कहा है कि शहर में अब तक 210 बच्चों समेत 5100 नागरिकों की मौत हो चुकी है. जबकि यहीं रूसी मिसाइल हमले में 50 लोग जिंदा जल गए हैं. ये सभी लोग मानवीय मदद लेने के लिए एक जगह जमा थे.
मारियोपोल का दक्षिणी बंदरगाह 24 फरवरी को शुरू हुए हमले के शुरुआती दिनों से ही लगातार बमबारी की चपेट में है. यहां भोजन, पानी और बिजली के बिना हजारों नागरिक अब भी फंसे हुए हैं. ब्रिटेन के सैन्य खुफिया विभाग ने बुधवार को कहा कि शहर में मानवीय हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और 1.60 लाख लोगों में से अधिकांश के पास रोशनी, संचार, दवा या पानी तक नहीं है.
इसके साथ ही आइए जानते हैं यूक्रेन जंग के अबतक के बड़े अपडेट…
पेंटागन ने कहा कि रूसी सेना कीव और चेर्निहीव से हट चुकी है. रूस ने अपनी सेना को ईस्ट जोन में तैनात कर दिया है.यूक्रेन के बूचा में रूसी अटैक में बड़ी संख्या में आम नागरिकों के मारे जाने के बाद अमेरिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दोनों बेटियों मारिया और कैटरीना थिकोनोवा पर बैन लगाने का ऐलान किया है.फ्रांस में यूरोपियन यूनियन की बैठक हुई है. इसमें रूस पर गैस और ऑयल को लेकर बैन लगाने की तैयारी की जा रही है.यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूस ने मारियुपोल का ह्यूमन कॉरिडोर बंद कर दिया है. यहां अभी 1.60 लाख लोग फंसे हुए हैं.रूसी अटैक में यूक्रेन के मारियुपोल शहर का करीब 90% बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर ढह चुका है, तो बूचा में रूसी सेना के हमले के बाद केवल खंडहर और मलबा दिखाई दे रहा है.रूस ने कहा है कि उसके कुर्स्क बॉर्डर पर यूक्रेनी सेना ने फायरिंग की है. कुर्स्क के गवर्नर ने मोर्टार मिलने की बात कही है.बूचा अटैक के बाद गुरुवार को UN में ह्यूमन राइट्स काउंसिल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में रूस को काउंसिल से बाहर निकालने के लिए वोटिंग कराई जा सकती है.ब्रिटेन ने बुधवार को घोषणा की कि उसने रूस पर और प्रतिबंध लगाए हैं. जिसमें देश के सबसे बड़े बैंक स्बेरबैंक की संपत्ति के लेन-देन पर पूर्ण रोक और ब्रिटेन से रूस जाने वाले सभी निवेश को समाप्त करना शामिल है.अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को दस करोड़ डॉलर की जैवलिन हथियार रोधी मिसाइलों के हस्तांतरण की मंजूरी दे दी है. एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा, जैवलिन मिसाइलें यूक्रेनी सेना ने रूसी हमले से निपटने के लिए मांगी थीं.यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से यूरोपीय संघ ने रूस को ऊर्जा जरूरतों के लिए हर दिन लगभग 1 बिलियन यूरो का भुगतान किया है. यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के प्रमुख ने स्वीकार किया है कि 24 फरवरी के बाद से रूस को 35 बिलियन यूरो का भुगतान किया गया है.