पिछले कुछ समय में कई बैंकों ने अपने यहां के ब्याज दरों में बदलाव किए हैं. लगातार बैंक अपने यहां किए जाने वाले ब्याज दर को बढ़ रहे हैं. देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर का बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) एक बार अपने ग्राहकों को लिए खुशखबरी लेकर आया है.
बैंक ने 5 से 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी
बैंक ने अपने ब्याज दरों में इजाफा किया है. गौरतलब है कि बैंक ने पिछले हफ्ते ही अपने यहां की ब्याज दरों में इजाफा किया था. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार अब 2 करोड़ से 5 करोड़ तक की एफडी कराने वाले ग्राहकों के लिए अब ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी 5 से 10 बेसिस प्वाइंट्स की है. इसके साथ ही इन नई दरों को 21 अप्रैल 2022 से लागू कर दिया गया है.
आपको बता दें कि बैंक ने 1 से 15 महीने तक की एफडी पर 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. पहले इस अवधि के एफडी पर 4.25 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर किया जाता था जिसे बढ़ाकर 4.30 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं 15 से 18 महीने की एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. पहले इस एफडी पर 4.30 प्रतिशत का ब्याज दर दिया जाता था जिसे अब बढ़ाकर अब 4.40 प्रतिशत कर दिया गया है.
वहीं 18 महीने की एफडी से 2 साल की एफडी पर पहले 4.40 प्रतिशत ब्याज दर मिलता था जिसे बढ़ाकर अब 4.50 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल की एफडी पर 4.60 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. वहीं 3 साल 1 दिन से लेकर 10 साल की 2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर अब 4.70 प्रतिशत ब्याज दर दिया जा रहा है.