छत्तीसगढ़

 छत्तीसगढ़ में 23 ट्रेनें एक माह के लिए रद्द, देखें पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को लेकर सियासत और बढ़ने वाली ही है. साथ ही आम लोगों की दिक्कतें भी काफी बढ़ने वाली हैं. छत्तीसगढ़ से चलने वाली कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस समेत 23 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे की तरफ से बताया गया है कि ट्रैक अपग्रेडेशन वर्क की वजह से ये ट्रेनें नहीं चलाई जा सकेंगी. रेलवे प्रबंधन ने साफ कह दिया है कि उनके पास इन रेल गाड़ियों के रद्द होने के बाद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. अलग-अलग तारीखों में 24 अप्रैल से 23 मई तक ये ट्रेनें रद्द की गई हैं.

बिलासपुर रेलवे जोन की तरफ से जारी आदेश में ट्रेनों के परिचालन को रोकने का आदेश जारी किया गया है. अधिकांश ट्रेन 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द रहेंगी. कुछ ट्रेनें 17 मई, 3 मई तक रद्द रहेंगी. इनमें बिलासपुर से पंजाब, राजस्थान, विशाखापट्टनम, झारसुगुडा के रूट पर चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं. इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई है. इसके अलावा कोरबा से विधायक व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने डीआरएम को चेतावनी दे दी है. जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि रद्द ट्रेनें चालू कराएं वर्ना उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहें.

ये ट्रेनें नहीं चलेंगी
– गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस कोरबा स्टेशन से दिनांक 24 अप्रैल से 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
– गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर बिलासपुर एक्सप्रेस अमृतसर से 24 अप्रैल 2022 से 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
– गाड़ी संख्या 12771 सिकंदराबाद रायपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस सिकंदराबाद से दिनांक 25, 27, 29 अप्रैल 2, 4,6,9 11,13,16,18, 20,23, 29 मई, 2022 को रद्द रहेंगी.
– गाड़ी संख्या 12772 रायपुर सिकंदराबाद त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रायपुर से दिनांक 26,,28, 30 अप्रैल एवं 03, 05, 07,10,12,14, 17, 19, 21, 24 मई को रद्द रहेगी.
– गाड़ी संख्या 12880 भुनेश्वर एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर से दिनांक 25 ,28 अप्रैल एवं 2,5 , 12, 16 19 ,23 मई को रद्द रहेगी.
– गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एल टी टी से दिनांक 27, 29 अप्रैल एवं 4 ,7, 11, 14, 18, 21, 25 मई को रद्द रहेगी.
– गाड़ी संख्या 22866 पुरी एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी से दिनांक 26 अप्रैल एवं 3, 10 17 मई को रद्द रहेगी.
– गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 28 अप्रैल एवं 5,12,19 मई को रद्द रहेगी.
– गाड़ी संख्या 12812 हटिया एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 29, 30 अप्रैल 6,7 ,13 14, 20, 21 मई को रद्द रहेगी.
– गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 01, 02, 08, 09, 15, 16, 22, 23 मई को रद्द रहेगी.
– गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 01,3, 8, 10 15, 17, 22, 24 मई को रद्द रहेगी.
– गाड़ी संख्या 22848 एलटीटी विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से दिनांक 3,10, 17, 24 मई को रद्द रहेगी.
– गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर -भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से दिनांक 25 26 अप्रैल एवं 2, 3, 9, 10, 16, 17,23 मई को रद्द रहेगी.
-) गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से दिनांक 28 ,30 अप्रैल एवं 5,7, 12 , 14, 19, 21, 26 मई को रद्द रहेगी.
– गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 28, 30 अप्रैल एवं 05, 07, 12,14,19,21 मई को रद्द रहेगी.
– गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से दिनांक 1,3,8, 10, 15, 17 22, 24 मई को रद्द रहेगी.
– गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 26 27 28 30 अप्रैल 01,3, 4, 5, 7, 8, 10 11, 14, 15, 17, 18, 19, 21 22 मई को रद्द रहेगी.
– गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस निजामुद्दीन से दिनांक 28, 29, 30 अप्रैल एवं 2,3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 24 मई को रद्द रहेगी.
– गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से दिनांक 24 अप्रैल से 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
– गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से दिनांक 25 अप्रैल से 24 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
– गाड़ी संख्या 08709 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से 30 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
– गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से दिनांक 24 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
– 18237 कोरबा अमृतसर रद्द रहने के कारण गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द रहेगी(22)

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com