देश

गैस की कीमतों से लेकर यूपीआई पेमेंट तक आज से लागू हुए 4 बड़े बदलाव, देखें डिटेल्स

आज मई महीने की पहली तारीख है और हर बार की तरह इस महीने की शुरुआत में भी कई बड़े बदलाव हुए हैं जिनका संबंध आपकी जेब से है. इसमें गैस के दाम, बैंक की छु्ट्टियां आदि शामिल हैं.

ऐसे में जरूर ही है कि आप इन बदलावों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां जुटा लें. ताकि आप अचानक आने वाली किसी परेशानी से खुद को बचा सकें. तो आइए जानते हैं आज से लागू हुए 4 बड़े बदलाव जो आपको प्रभावति करेंगे.

यूपीआई लिमिट

आज से हुए बदलावों में यूपीआई पेमेंट्स से निवेश की लिमिट में बढ़ोतरी एक अहम बदलाव है. सेबी के नए नियम के मुताबिक 1 मई से अगर आप किसी आईपीओ में यूपीआई के जरिए निवेश करना चाहते हैं तो 5 लाख रुपये तक की बोली लगा सकते हैं. पहले ये लिमिट 2 लाख रुपये थी. गौरतलब है कि 2018 में आईपीआई में निवेश के लिए यूपीआई को मंजूरी मिली थी जो 1 जुलाई 2019 से लागू है. बता दें कि 4 मई को एलआईसी का आईपीओ आने वाला है और सरकार अलग-अलग तरीकों से उसमें निवेश के लिए लोगों को लुभाने का प्रयास कर रही है.

कई दिन बैंक रहेंगे बंद

मई की शुरुआत में लगातार 3 दिन बैंकों में काम नहीं होगा. इसके अलावा इस महीने बैंकों की 13 दिन छुट्टी है. गौरतलब है कि 1 को रविवार और मजदूर दिवस, 2 को परशुराम जयंती और 3 को ईद के मौके पर कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे.
एलपीजी महंगा हुआ

तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी गैस के दामों में कुछ बदलाव करती हैं. पिछले महीने की एक तारीख को कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ाई गई थी. इस महीने इसमें 100 रुपये का इजाफा किया गया है. हालांकि, घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

यहां टोल टैक्स लगेगा

खबरों के अनुसार, लखनऊ से गाजीपुर की ओर जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आज से टोल टैक्स लगना शुरू हो जाएगा. इसकी अनुमति केंद्र ने दे दी है. यह 340 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेव है और इसकी वसूली दर 2.45 रुपये प्रति किलोमीटर हो सकती है. इसके टोल नाकों पर जल्द ही फास्टैग की सुविधा भी शुरू हो जाएगी.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com