देश

अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन खोलें खाता, आधार के जरिए होगा रजिस्ट्रेशन

 हर व्यक्ति की यह चाह रहती है कि रिटायरमेंट (Retirement Plan) के बाद उसकी जिंदगी आराम से बीते. लोगों को सोशल सोक्योरिटी देने के मकसद से सरकार ने अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) की शुरुआत की है. इस योजना में निवेश करने पर 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद आपको हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी. पेंशन का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कम से कम 20 साल तक निवेश करना जरूरी है.

गौरतलब है कि पेंशन फंड रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने आकड़ा जारी करते हुए बताया है कि मार्च 2022 तक इस स्कीम से करीब 4.01 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इस पेंशन में निवेश के आधार पर आपको 1 से 5 हजार रुपये तक की पेंशन की सुविधा मिलती है. यह रकम निवेश की उम्र और राशि के हिसाब से तय की जाती है.

ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा-
देश में अटल पेंशन खाताधारकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने ऑनलाइन खाता (Online Account Opening of APY) खोलने की सुविधा भी शुरू कर दी है. आप घर बैठ कर केवल आधार की मदद से ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं. PFRDA ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि ई-एपीवाई (e-APY) के आवेदन के लिए ग्राहकों को किसी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा. तो चलिए हम आपको आधार की मदद से अटल पेंशन योजना ऑनलाइन अकाउंट खोलने के प्रोसेस के बारे में बताते हैं-

e-APY रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस-

  • अटल पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक पोर्टल https://enps.nsdl.com/eNPS/ApySubRegistration.html  पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप बैंक डिटेल्स, ईमेल आईडी, आधार नंबर और आधार लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • Captcha Code डालकर Continue पर शेयर करें.
  • आपका APY खाता खुल जाएगा.
  • खाता खोलते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आपके आधार नंबर से बैंक का एक सेविंग खाता लिंक होना जरूरी है.
  • इसके बिना आपका अटल पेंशन योजना खाता नहीं खुल सकता है.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com