भारतीय डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, झारखण्ड और अन्य सर्किल में स्थित डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर कुल 38926 पर भर्तियां निकाली गई है. इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, आखिरी तारीख 5 जून 2022 है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और कैंडीडेट का 10वीं पास होना आवश्यक है.
ग्रामीण डाक सेवक पद
- जनरल- 17,198 पद
- ओबीसी- 7,369 पद
- ईडब्ल्यूएस- 3,867 पद
- एससी- 5,573 पद
- एसटी- 3,843 पद
- पीडब्ल्यूडी- 1,076 पद
- कुल पद- 38,925
सैलरी
ब्रांच पोस्टमास्टर- 12,000 रुपये
असिस्टेंट पोस्टमास्टर/ डाक सेवक- 10,000 रुपये
शैक्षिक योग्यता
डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं होने के साथ-साथ आवेदन के डाक सर्किल के लिए निर्धारित क्षेत्रीय भाषा पर कमांड होना चाहिए. उम्मीदवारों को उस भाषा में लिखने, पढ़ने और बोलने में सक्षम होना चाहिए.
उम्र सीमा
अधिकतम उम्र सीमा- 40 वर्ष
न्यूनतम उम्र सीमा- 18 वर्ष
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के माध्यम से होगा. अन्य कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी.
एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी के सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस देनी होगी जबकि अन्य कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं तय की गई.