कच्चे तेल ( Crude Oil )के दामों में फिर से तेजी देखी जा रही है. तेल उत्पादक देशों के ओपेक ( OPEC) द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन बढ़ाने के फैसले के बावजूद अंतररराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 111 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा है. ब्रेंट क्रूड ऑयल ( Brent Crude Oil) प्राइस 111 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है जिससे एक बार फिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने की आशंका है.
पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने की आशंका
बीते महीने मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा था कि यदि कच्चे तेल के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल से नीचे रहते हैं तो पेट्रोल ( Petrol) डीजल ( Diesel) के दामों को बढ़ाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. लेकिन 110 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कीमत रहने पर ग्राहकों, सरकार और सरकारी तेल कंपनियों को इसका भार सहना पड़ेगा. लेकिन अब क्योंकि कच्चा तेल 111 डॉलर प्रति बेरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है तो पेट्रोल डीजल के दाम फिर से सरकारी तेल कंपनियां बढ़ा सकती हैं.
10 रुपये तक पहले बढ़े दाम
आपको बता दें पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के खत्म होने के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने 22 मार्च 2022 के बाद से पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा शुरू किया. और 6 अप्रैल 2022 तक 10 रुपये प्रति लीटर तक पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा दिए. 6 अप्रैल के बाद से पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं की गई. चार महानगरों में पेट्रोल डीजल के दामों पर नजर डालें तो दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर के रेट पर है. चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है और कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बरकरार है.