देश में बिजली संकट को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. अगले 20 दिनों तक रेलवे ने कम से कम 1100 ट्रेनों को कैंसिल किया है. रेलवे के इस फैसले के कारण यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पिछले कुछ वक्त से रेलवे बिजली संकट का सामना कर रहा है. इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने देश के अलग-अलग कोने में कोयले की आपूर्ति के लिए मालगाड़ी से 15 प्रतिशत अतिरिक्त कोयले की ढुलाई कर रहा है. ऐसे में देश में कोयले की ढुलाई में किसी तरह की परेशानी न हो इस कारण कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
रेलवे ने मई के महीने तक कम से कम 1100 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है जिसमें 500 एक्सप्रेस ट्रेनें हैं और 580 पैसेंजर ट्रेनों को शामिल किया गया है. ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
कोयले के बेहतर सप्लाई के लिए लिया गया फैसला
देश के कई राज्य इस समय बिजली संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे में इस बिजली संकट को दूर करने के लिए रेलवे अपनी मालगाड़ियों से ज्यादा से ज्यादा माल ढुलाई करवा रहा है. ऐसे में कोयला उत्पादक राज्य जैसे ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस राज्य की ट्रेनों को बड़ी संख्या में कैंसिल किया गया है. देश के कई राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, झारखंड. दिल्ली आदि जैसे कई राज्य बिजली संकट का सामना कर रहे हैं. ऐसे में सरकार ने कई बैठकें करके ज्यादा से ज्यादा कोयला सप्लाई का फैसला किया है.
गर्मी के कारण बढ़ती बिजली की मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके त्रिपाठी ने बताया है कि अप्रैल में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बिजली की खपत में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में रेलवे को बिजली और कोयले की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अप्रैल 2021 के मुकाबले 2022 में करीब 15 से 20 प्रतिशत तक ज्यादा कोयले की ढुलाई करना पड़ रही है. ऐसे में रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है.
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को चेक करने का तरीका-
- रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/ की वेबसाइट पर विजिट करें.
- आज की डेट के हिसाब से कैंसिल,डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करें.
- कैंसिल की लिस्ट पर क्लिक करें.
- यहां आपको सारी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट दिखाई जाएगी.