देश

UPI Pin Change: भूल गए हैं UPI पिन तो इस तरह Google Pay ऐप से बदलें! पैसे के ट्रांजैक्शन में नहीं होगी कोई परेशानी

पिछले कुछ सालों में देश में कैश ट्रांजैक्शन के तरीकों में बड़ा बदलाव आया है. आजकल बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करने लगे हैं. इसके लिए लोग UPI पेमेंट सिस्टम का बड़े पैमाने पर यूज कर रहे हैं. गूगल पे (Google Pay), पेटीएम (Paytm), फोन पे (Phonepe), भारत पे (Bharat Pay), BHIM ऐप आदि जैसे कई ऐप्स हैं जिसके जरिए आप आसानी से UPI ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.

UPI डिजिटल पेमेंट करतो वक्त आपको अपनी यूपीआई आईडी और पिन की आवश्यकता होती है. लेकिन, कई बार लोग यूपीआई आईडी का पिन भूल जाते हैं. इस कारण पेमेंट करने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी यूपीआई आईडी का पिन भूल गए हैं तो आपको किसी तरह का ट्रांजैक्शन करने में परेशानी हो सकती है. ऐसे में हम आपको आसान स्टेप्स बताने वाले हैं जिसके जरिए आप आसानी से गूगल पे पर यूपीआई पिन (UPI PIN) चेंज कर सकते हैं.

गूगल पे यूपीआई पिन बदलने की देता है सुविधा
बता दें कि गूगल पे अपने यूजर्स को पिन बदलने की सुविधा देता है. अगर किसी यूदर ने तीन बार गूगल पे पर गलत पिन डाल दिया तो गूगल पे यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर देता है. इसके बाद आपको किसी तरह का ट्रांजैक्शन करने के लिए आपको 24 घंटे का इंतजार करना पड़ेगा. इसके बाद ही आप पैसे भेज या रिसीव कर पाएंगे. तो चलिए जानते हैं गूगल ऐप पर पिन बदलने के तरीके के बारे में-

गूगल पे पर इस तरह बदले UPI पिन-

  • सबसे पहले गूगल पे ऐप को ओपन करें.
  • इसके बाद ऊपर दी गई अपनी फोटो पर क्लिक करें.
  • अपने बैंक अकाउंट को ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • आपको अपना Bank Account Number सेलेक्ट करना होता है.
  • Forget UPI PIN पर क्लिक करें.
  • आगे डेबिट कार्ड के आखिरी 6 नंबर को मेंशन करें.
  • इसके बाद अपना एक नया पिन एंटर करें.
  • आपके Registered Mobile Number एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें.
  • आपका नया पिन जनरेट हो जाएगा.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com