देश

Petrol Diesel Price Today: दिल्ली सहित तमाम राज्यों में आज Petrol-Diesel की कीमत में मिली राहत या बढ़े दाम? चेक करें नई रेट लिस्ट

 सरकारी तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय बाजार में सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की नई कीमत जारी कर दी है. मंगलवार, 17  मई को भी वाहन ईंधन (पेट्रोल-डीजल) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी पेट्रोल-डीजल के दाम आज 41वें दिन बाद भी स्थिर बने हुए हैं. गौरतलब है कि आखिरी बार पिछले महीने 6 अप्रैल को तेल के दाम में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया था तब से तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. चलिए यहां जानते हैं दिल्ली सहित देश के तमाम राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल की नई कीमत क्या है.

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव क्या है ?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत में मंगलवार यानी आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. गौरतलब है कि पिछले महीने की 6 तारीख के बाद से दिल्ली में तेल के दाम अपरिवर्तित हैं. मंगलवार, 17 मई को भी राजधानी में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये और 1लीटर डीजल के दाम 96.67 रुपये ही हैं.

मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा?

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत मंगलवार को 118.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है और डीजल के दाम 101.16 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इंदौर में आज पेट्रोल के रेट 118.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 101.22 रुपये प्रति लीटर हो गई है. ग्वालियर में आज पेट्रोल के रेट 118.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 101.37 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

झारखंड के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े?

झारखंड में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की नई दरें लागू होने के बाद धनबाद में पेट्रोल की कीमत 108.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 102.04 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं रांची में आज पेट्रोल 108.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.02 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है. कोडरमा में आज पेट्रोल की कीमत 109.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 102.88 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में मामूली बदलाव हुआ है. यहां दुर्ग में आज पेट्रोल के दाम 111.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 103.21 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं बस्तर में आज पेट्रोल 114.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 105.66 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. यहां के जशपुर में आज पेट्रोल के दाम 113.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 104.41रुपये प्रति लीटर है. रायपुर की बात करें तो यहां आज पेट्रोल के रेट 111.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 102.86 रुपये प्रति लीटर है.

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com