देश

मुख्य चुनाव आयुक्त और दोनों EC किसी तरह का आयकर छूट का फायदा नहीं लेंगे, केंद्र को भेजा प्रस्ताव

मुख्‍य चुनाव आयुक्त (CEC) और दोनों चुनाव आयुक्त (EC) किसी तरह का आयकर छूट का फायदा नहीं लेंगे. बतौर नए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) के नेतृत्व में आयोग की पहली बैठक में यह फैसला लिया गया है. इस संबंध में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा दिया गया है. अभी तक व्यय से जुड़े मासिक भत्‍ते (allowance) में आयकर छूट CEC और EC को मिलती है. इसके साथ ही सालाना तीन LTC की जगह अब सिर्फ एक LTC (Leave Travel Concession) लेने का फैसला किया गया है. राजीव कुमार ने मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुशील चंद्रा की जगह ली है. राजीव कुमार 15 मई, 2022 से मुख्य चुनाव आयुक्त बने हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक, 19 फरवरी 1960 को जन्मे और बीएससी, एलएलबी, पीजीडीएम और एमए (पब्लिक पॉलिसी) की डिग्री रखने वाले राजीव कुमार, बीते 36 सालों से भारत सरकार में अधिकारी हैं. उन्‍होंने सामाजिक क्षेत्र, पर्यावरण और वन, मानव संसाधन, वित्त और बैंकिंग क्षेत्र में केंद्र और राज्य के विभिन्न मंत्रालयों में काम किया है. राजीव कुमार 1984 बैच के आईएएस हैं और उन्‍होंने 1 सितंबर 2020 को चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था. इससे पहले वे उद्यम चयन बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं. राजीव बिहार/झारखंड कैडर 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी हैं और फरवरी 2020 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com