पेंशनर्स को समय-समय पर कुछ जरूरी काम निपटाने होते हैं ताकि उनकी पेंशन सुचारू रूप से आती रहे. अब रक्षा मंत्रालय ने अपने पेंशनर्स के लिए एक जरूरी अलर्ट जारी किया है. रक्षा मंत्रालय से जुड़े पेंशनर्स को 25 मई तक अपनी वार्षिक पहचान पूरी करने का मैसेज आया है. मतलब पेंशनर्स को 25 मई तक जीवित प्रमाण पत्र जमा करना है वरना पेंशन अटक जाएगी.
मंत्रालय ने आंकड़ों के आधार बताया है कि अभी कितने पेंशनर्स ने यह काम नहीं किया है. विभाग के मुताबिक, 43,774 डिफेंस पेंशनर्स ने ऑनलाइन सिस्टम SPARSH में माइग्रेट कर लिया है लेकिन अभी तक जीवित प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है. ऐसे पेंशनर्स तत्काल अपना वार्षिक पहचान पत्र जमा करें.
आखिरी तारिख
रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि 25 मई तक जीवन प्रमाण पत्र जमा कर दें. ये काम पूरा न करने की स्थिति में पेंशन जारी रहने में मुश्किल आ जाएगी. अभी तक जिन 40 हजार से ज्यादा पेंशनर्स ने ये काम नहीं किया है उनके पास और 3 दिन का समय शेष बचा है.
कैसे करें ये काम
जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे करें जनरेट?
यह पीसी/मोबाइल पर ‘जीवन प्रमाण एप्लिकेशन’ इंस्टॉल करके किया जा सकता है. आवेदन पत्र https://jeevanpramaan.gov.in पोर्टल से भी डाउनलोड किया जा सकता है. एक बार वेरिफाई होने के बाद एक प्रमाण आईडी जनरेट होगी.
पेंशनभोगी https://jeevanpramaan.gov.in/ppouser/login लिंक पर जाकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
पेंशनभोगी इन स्थानों से प्राप्त कर सकते हैं ‘जीवन प्रमाण पत्र‘-
1) भारत भर में स्थित विभिन्न नागरिक सेवा केंद्र (सीएससी)
2) पेंशन वितरण एजेंसियों (पीडीए) का कार्यालय जैसे डाकघर, बैंक, ट्रेजरी आदि
3) इसे विंडोज पीसी/लैपटॉप या एंड्रॉइड मोबाइल पर किसी भी स्थान से भी प्राप्त किया जा सकता है.
देने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स-
1. पेंशनर्स के पास वैलिड आधार नबंर होना चाहिए.
2. चालू मोबाइल नबंर, जिसपर OTP आ सके.