कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के दूर-दराज से पहुंचे आमजनों की समस्याओं एवं मांगो को गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनदर्शन कार्यक्रम में आज 89 आवेदन प्राप्त हुए।
इनमें महासमुंद विकासखण्ड के खैरटखुर्द के किसान श्री नेतराम साहू ने बताया कि वर्ष 2020-21 में
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा कराया था। किंतु अभी तक उनके खातें में फसल बीमा योजना की राशि प्राप्त नहीं हुआ है। इस पर कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी तरह कटंगतराई के श्री दशरथ बुड़ेक ने अपने भूमि के नक्शें में त्रुटि सुधार कराने, ग्राम घोड़ारी के श्री जोहतराम निषाद ने समर्थन मूल्य पर किए गए धान बिक्री की अंतरित राशि दिलाने, सेवानिवृत्त ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका श्रीमती पद्मनी राज ने अपने पेंशन का निराकरण करवाने के लिए आवेदन सौंपा। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, डॉ. नेहा कपूर, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।