देश

Agnipath Scheme: महिला अग्निवीरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें फटाफट आवेदन

सेना में भर्ती का ख्वाब देख रही महिलाओं के लिए खुशखबरी है, क्योंकि वे अब भारतीय सेना (Indian Army) का हिस्सा बन सकती हैं. दरअसल, केंद्र सरकार की नई भर्ती योजना अग्निपथ (Agnipath Scheme ToD) के तहत महिला अग्निवीरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 7 सितंबर 2022 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है.

मिलिट्री पुलिस में जोनल ड्यूटी के पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 9 अगस्त से शुरू हो चुका है, जिसकी आखिरी तारीख 7 सितंबर है यानी आप 7 सितंबर तक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं. भारतीय सेना के लिए तैयारी कर रही प्रतिभा पेटवाल ने कहा कि अगर एक लड़की सेना में भर्ती होती है, तो वह खुद को साबित कर पाती है. सेना में जाने से हम अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा सीखते हैं. वहीं सेना की वर्दी पहनने को उत्सुक तनीषा बताती हैं कि अगर आप सबसे अलग कुछ करना चाहते हैं और देश के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो आप आर्मी में जाएं और सैनिक बनकर देश की सेवा करें.

महिला अग्निवीर भर्ती के लिए इस तरह करें रजिस्ट्रेशन

1- सबसे पहले आप इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं.

2- पेज खुलने के बाद अब इसमें मांगी गई जानकारियां भरें.

3- तमाम दस्तावेजों को सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट ले लीजिए.

4- अभ्यर्थियों को उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर 12 से 31 अक्टूबर के बीच एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे.

5- इसके लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है. हर विषय में कम से कम 35 फीसदी अंक होना जरूरी है.

6- 17.5 वर्ष से 23 वर्ष आयु वर्ग के लोग इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिनकी न्यूनतम लंबाई 162 सेंटीमीटर हो.

7- फिजिकल टेस्ट के दौरान उम्मीदवार को 1600 मीटर की दौड़ 8 मिनट में पूरी करनी होगी.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com