देश

खतरनाक होता कोरोना! अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज, दिल्ली में हर दिन 8 से 10 मौत

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामले जहां एक तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या भी अब डराने लगी है. वहीं संक्रमण के तेजी से बढ़ने के चलते अस्पताल पहुंचने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोरोना मरीज हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि कोविड 19 संक्रमण में तेजी देखी जा रही है, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रहा है और बड़ी बात ये है कि पहले जिन लोगों को कोरोना हो चुका है उनके भी ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिन्हें दोबारा संक्रमण हुआ है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी इस पर चिंता व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि हमारा ये समझना जरूरी है कि महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. मैं लोगों से कोरोना अनुरूप व्यवहार करने की अपील करता हूं, उन्होंने लिखा कि हम हारने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं.

500 कोरोना बेड्स पर पेशेंट
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार लैंसेट कमिशन की सदस्य डॉ. सुनीला गर्ग ने कहा कि कोरोना को लेकर रिकवरी रेट अच्छी है लेकिन मामले बढ़ने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में मौजूद 9 हजार कोरोना बेड्स में से 500 पर अभी मरीज एडमिट हैं. वहीं 2129 आईसीयू बेड्स में से 20 पर संक्रमित मरीज हैं. वहीं 65 लोग ऐसे भी हैं जो वेंटिलेटर पर हैं. इसके साथ ही डॉ. गर्ग ने कहा कि हालांकि अभी इन मामलों को देख कर घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन अब सावधानी रखने की बहुत जरूरत है

वहीं दिल्ली में सोमवार को 1227 कोरोना संक्रमित मामले मिले थे. वहीं पॉजिटिविटी रेट 14.57 प्रतिशत दर्ज की गई थी. वहीं आठ लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया था. इससे पहले दिल्ली में लगातार 12 दिनों तक 2 हजार से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आए थे. वहीं रविवार के मामलों पर नजर डाली जाए तो 2162 संक्रमित सामने आए थे और पांच मौत हुई थीं. वहीं उससे एक दिन पहले शनिवार को 9 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी. शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के चलते 10 लोगों ने दम तोड़ दिया था जो कि पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा थीं, उसी दिन 2136 कोरोना के मामले मिले थे और पॉजिटिविटी दर 15.02 प्रतिशत दर्ज की गई. दिल्ली में इससे पहले 13 फरवरी को एक ही दिन में 12 मौत हुई थीं.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com