देश

आधार कार्ड में क्या-क्या और कैसे अपडेट हो सकता है, कितना पैसा लगता है? पढ़िए पूरा डिटेल

आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है. रोजमर्रा के छोटे-मोटे कामकाज से लेकर सरकारी योजनाओं, बैंक संबंधी कार्यों से लेकर यात्रा करने तक, हर जगह ये दस्तावेज जरूरी हो गया है. इस अहम पहचान पत्र में आप अपनी जरूरत के हिसाब से बदलाव या अपडेट भी करवा सकते हैं. जैसे नाम, फोटो, पता सहित इससे जुड़ी जानकारी आप चेंज करवा सकते हैं.

आधार कार्ड की गलतियों को दूर करने के लिए UIDAI अपडेट सुविधा प्रदान करता है. ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आप आधार कार्ड में सुधार करवा सकते हैं. कई बार नौकरी- तबादले आदि वजह से एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करना जरूरी हो जाता है. वहीं आधार कार्ड जनरेट करते समय भी कई गलतियां हो जाती हैं.

आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है. रोजमर्रा के छोटे-मोटे कामकाज से लेकर सरकारी योजनाओं, बैंक संबंधी कार्यों से लेकर यात्रा करने तक, हर जगह ये दस्तावेज जरूरी हो गया है. इस अहम पहचान पत्र में आप अपनी जरूरत के हिसाब से बदलाव या अपडेट भी करवा सकते हैं. जैसे नाम, फोटो, पता सहित इससे जुड़ी जानकारी आप चेंज करवा सकते हैं.

आधार कार्ड की गलतियों को दूर करने के लिए UIDAI अपडेट सुविधा प्रदान करता है. ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आप आधार कार्ड में सुधार करवा सकते हैं. कई बार नौकरी- तबादले आदि वजह से एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करना जरूरी हो जाता है. वहीं आधार कार्ड जनरेट करते समय भी कई गलतियां हो जाती हैं.

बच्चों के लिए कोई फीस नहीं
आधार नामांकन (Aadhaar Enrolment) के लिए आपको किसी भी तरह के शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. आपको बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा वहीं बच्चों की बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. अपने डेमोग्राफिक डिटेल्स (Demographic Details) जैसे नाम, लिंग, डेट ऑफ बर्थ और घर का पता बदलने के लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा. इससे संबंधी जानकारी आप चाहें तो UIDAI के द्वारा बारकोड को स्कैन करके भी ले सकते हैं.

कहां होगा अपडेट का काम
आपको बता दें कि UIDAI भी पासपोर्ट सेवा केंद्र (Passport Seva Kendra) की तरह ही आधार सेवा केंद्र पर अप्वाइंटमेंट की सुविधा दे रहा है. अगर आप भी आधार केंद्र का अपॉइंटमेंट लेना चाहते हैं तो UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आधार केंद्र का अपॉइंटमेंट ले सकते हैं.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com