विप्रो कंज्यूमर केयर ने विप्रो केयर्स के सहयोग से कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में संतूर वीमेंस स्कॉलशिप प्रोग्राम का सातवां संस्करण लॉन्च किया है। इस वर्ष पहली बार छत्तीसगढ़ में भी इस छात्रवृत्ति की शुरुआत की जाएगी। संतूर स्कॉलशिप का उद्देश्य वंचित पृष्ठभूमि की उन छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जो अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उत्सुक हैं।
कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की छात्राएं, जिन्होंने किसी भी सरकारी स्कूल/कॉलेज से 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की है और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में न्यूनतम तीन साल की अवधि के डिग्री प्रोग्राम में दाखिला लिया है, वे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की पात्र हैं।
इस पहल पर टिप्पणी करते हुए श्री एस प्रसन्ना राय, वाइस प्रेसिडेंट-मार्केटिंग, विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग ने कहा, “इस साल कुल मिलाकर हम चार राज्यों में 1800 स्कॉलरशिप्स प्रदान कर रहे हैं। हमने कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के 3 राज्यों में प्रति राज्य 300 छात्रवृत्ति से बढ़ाकर 500 छात्रवृत्ति प्रति राज्य कर दिया है।
हम पहली बार छत्तीसगढ़ में भी यह छात्रवृत्ति शुरू कर रहे हैं और यहां हम 300 छात्रवृत्तियां प्रदान करेंगे। पिछले छह वर्षों में इस छात्रवृत्ति के माध्यम से अल्प-सुविधाओं वाली पृष्ठभूमि की 4500 से अधिक योग्य छात्राएं अपने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के सपनों को साकार करने में सक्षम हुई हैं।
इस स्कॉलरशिप के लिए एप्लिकेशन विंडो 18 अगस्त से 18 सितंबर 2022 तक खुली रहेगी।