देश

सितंबर में 12 दिन से ज्यादा बैंक बंद रहेंगे, छुट्टियों की लिस्ट देख बनाएं काम की प्लानिंग

सितंबर में अगर आप कामों की लिस्ट बना रहे हैं या कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बैंक छुट्टियों (Bank Holidays) की लिस्ट पहले चेक कर लेना ठीक रहता है. डिजिटल होती दुनिया में बहुत सारे काम घर बैठे ही हो जाते हैं लेकिन कई काम ऐसे होते हैं जहां बैंक जाने की जरूरत पड़ती है. बहुत सारे लोगों को बैंक छुट्टियों का अपडेट नहीं रहता है. लिहाजा बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी रखना जरूरी होता है.

अगले महीने यानी सितंबर (September) में अलग-अलग जगहों पर बैंक करीब 13 दिन बंद (Bank Holidays in September 2022) रहेंगे. अभी अगस्त में भी बचे हुए दिनों बैंक कई दिन बंद रहेंगे. जैसे 27 अगस्त को चौथा शनिवार पड़ेगा और अगले दिन 28 अगस्त को रविवार है. फिर अगले दिन ही 29 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव तिथि है. इस दिन गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे. 31 अगस्त को महीने के आखिरी दिन गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे.

सितंबर में इन तरीखों पर न जाएं बैंक
देश में राज्यों के हिसाब से भी छुट्टियां होती हैं. अगस्त के महीने में शनिवार और रविवार को मिलाकर 18 दिन बैंक हैं. वहीं, सितंबर में 13 दिन बैंकों की छुट्टी (Bank Holidays) पड़ रही है.

देखें छुट्टियों की लिस्ट 

1 सितंबर, 2022 –  गणेश चतुर्थी के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी.
4 सितंबर, 2022-   रविवार का साप्ताहिक अवकाश.
6 सितंबर, 2022-   विश्वकर्मा पूजा पर झारखंड में बैंक बंद रहेंगे.
7-8 सितंबर, 2022- ओणम के चलते तिरुवनंतपुरम, कोच्ची में बैंक बंद.
9 सितंबर, 2022-    इंद्रजाता पर गंगटोक में बैंक नहीं खुलेंगे.
10 सितंबर, 2022– श्री नरवना गुरु जयंती पर तिरुवनंतपुरम, कोच्ची में बैंकों में अवकाश रहेगा.
11 सितंबर, 2022- रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
18 सितंबर, 2022- रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगें.
21 सितंबर, 2022- श्री नारायणा गुरु समाध‍ि द‍िवस के चलते तिरुवनंतपुरम, कोच्ची में बैंक बंद रहेंगे.
24 सितंबर, 2022- चैथे शनिवार की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा.
25 सितंबर, 2022- रविवार का साप्ताहिक अवकाश.
26 सितंबर, 2022- नवरात्र‍ि स्‍थापना पर जयपुर और इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com