देश

6 मजबूत स्टॉक्स जो अपने 52 हफ्तों के हाई से 40 फीसदी तक लुढ़ककर रहे ट्रेड, चेक करें डिटेल्स

शेयर मार्केट ने सोमवार को धीमी शुरुआत के बाद एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. इससे पिछले 3 कारोबारी सत्रों में बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. बाजार की इस उठापठक के बीच एक्सपर्ट्स मानते हैं कि निवेशकों को ऐसे शेयरों में पैसे लगाने चाहिए जिनकी वित्तीय स्थिति मजबूत और भविष्य बेहतर हो. भले ही उन शेयरों में अभी गिरावट दिख रही हो लेकिन ये लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. हम आपको ऐसे ही 6 शेयरों के बारे में बताएंगे अपने अपने 52 हफ्तों के हाई से करीब 40 फीसदी तक नीचे चल रहे हैं लेकिन उनके फंडामेंटल्स काफी मजबूत हैं.

Godawari Power- यह एक मल्टीबैगर शेयर है. सोमवार को ये शेयर 290 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. इसका 52 हफ्तों का हाई 497 रुपये है. यह 4066 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली स्मॉल कैप कंपनी है. पिछले 1 साल में ये शेयर 52 फीसदी गिरा है जबकि 5 साल में यह 385 फीसदी तक ऊपर चढ़ा है.

IRCTC- सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी के शेयर 702 रुपये करीब ट्रेड कर रहे हैं. इसका 52 हफ्तों का हाई 1279 रुपये है. 56,240 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ ये एक लार्ज कैप कंपनी है. पिछले 1 साल में ये शेयर 5.07 फीसदी गिरा है जबकि 5 साल में 351 फीसदी चढ़ा है.

EKI Energy Services Ltd- 4600 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह एक स्मॉल कैप कंपनी है. इसके शेयरों की फिलहाल 1672 रुपये के करीब है. वहीं, शेयरों का 52 हफ्तों का हाई 3149 रुपये है. इस शेयर ने 1 साल में 146 फीसदी और 5 साल में 4,032 फीसदी का रिटर्न दिया है.

RO Number- 13098/ 20

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com