देश

टेरर फंडिंग को लेकर पीएफआई पर एनआईए-ईडी का सबसे बड़ा एक्शन, 11 राज्यों से 106 लोग गिरफ्तार । 10 बड़ी बातें

NIA Raids PFI: देश में आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तमिलनाडु और केरल (Kerala) समेत कुल 11 राज्यों में पॉपुलर फ्रेंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर छामेमारी की. इस छापेमारी में 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पीएफआई और उससे जुड़े लोगों की ट्रेनिंग गतिविधियों, टेरर फंडिंग और लोगों को संगठन से जोड़ने के खिलाफ ये एनआईए की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

गिरफ्तारी दो तरीके के लोगों के खिलाफ की गई है. एक तो वह जो सीधे तौर पर पीएफआई की गतिविधियों में शामिल थे और दूसरा वह जो छापेमारी यह सर्च के दौरान धरना प्रदर्शन कर रहे थे. पीएफआई के ऊपर कार्रवाई के मामले में ज्यादातर गिरफ्तार लोग इस संगठन के पदाधिकारी हैं. आइए आपको बताते हैं आज सुबह से लेकर अबतक एनआईए की इस कार्रवाई को लेकर कुछ बड़ी बातों के बारे में.

1. एनआई और ईडी ने मलप्पुरम जिले के मंजेरी में पीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओएमए सलाम के अलावा PFI के दिल्ली हेड परवेज अहमद के घर पर छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार किया. इस दौरान पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस छापेमारी पीएफआई के पूर्व कोषाध्यक्ष नदीम को भी गिरफ्तार किया गया है. नदीम को बाराबंकी मे कुर्सी थाना क्षेत्र के बहरौली गांव से एनआईए ने पकड़ा. बता दें कि नदीम का नाम सीएए और एनआरसी हिंसा में भी आया था.

2. एनआईए ने जयपुर में मोती डूंगरी रोड पर पीएफआई दफ्तर पर सुबह 3 बजे रेड मारी थी. करीब घंटे तक एनआईए की टीम पीएफआई के दफ्तर में मौजूद रही. एनआईए के अधिकारियों ने दफ्तर में मिले दो पीएफआई के कार्यकर्ता जावेद और एक अन्य से पूछताछ की. हालांकि, यहां से किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया. एनआईए की टीम ने मौके कई दस्तावेज जब्त किए. बता दें की ये पूरा मामला टेरर फंडिंग और संदिग्ध गतिविधि से जुड़ा हुआ है.

RO Number- 13098/ 20

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com