देश

पुराने फॉर्मेट में लौटेगा IPL, होम ग्राउंड पर खेल सकेंगी टीमें; महिला IPL भी अगले साल से शुरू

IPL 2023 Format: IPL 2023 एक बार फिर पुराने फॉर्मेट में लौटेगा. यानी अब पहले की तरह ही टीमें आधे मुकाबले अपने-अपने होम ग्राउंड पर और आधे मुकाबले दूसरी टीमों के घरेलू मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगी. इसके साथ ही महिला IPL (Women’s IPL) भी अगले साल से शुरू होने जा रहा है. यह अहम जानकारियां BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) द्वारा स्टेट यूनिट्स को भेजे गए एक ईमेल में सामने आई हैं.

गांगुली ने स्टेट एसोसिएशन को मंगलवार को एक ईमेल किया. इसके मुताबिक, कोविड-19 के चलते पिछले तीन सीजन से सीमित वेन्यू पर खेले जाने वाला IPL अब पहले की तरह होम और अवे ग्राउंड के आधार पर खेला जाएगा. गांगुली ने लिखा है, ‘IPL में अगले सीजन से होम-अवे फॉर्मेट में मैच खेले जाएंगे. सभी 10 टीमें अपने होम मैच उनके मैदानों पर ही खेलेंगी.’

महिला IPL अगले साल से शुरू
सौरव गांगुली ने लिखा है, ‘BCCI फिलहाल महिला IPL को लेकर काम कर रहा है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले साल की शुरुआत में इसका पहला सीजन शुरू हो सकेगा. ज्यादा जानकारी आने वाले वक्त में साफ हो पाएंगी.’

लड़कियों के लिए अंडर-15 टूर्नामेंट
सौरव गांगुली ने ईमेल में लिखा है, ‘मुझे यह बताने में बड़ी खुशी हो रही है कि हम इसी सीजन से अंडर-15 गर्ल्स टूर्नामेंट भी शुरू करने जा रहे हैं. पूरी दुनिया में महिला क्रिकेट अच्छी तरक्की कर रहा है और हमारी राष्ट्रीय टीम भी दमदार प्रदर्शन कर रही है. यह नया टूर्नामेंट लड़कियों को इंटरनेशनल स्तर तक पहुंचने के लिए रास्ता बताएगा.’

RO Number- 13098/ 20

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com