प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने आज यानी गुरुवार को गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने केवड़िया के एकता नगर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ में एंटोनियो गुटेरेस की उपस्थिति में ‘मिशन लाइफ’ (लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) की शुरुआत की.
इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘मिशन लाइफ’ हमें पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रेरित करता है. हम अपनी लाइफस्टाइल को ठीक करके पर्यावरण को बचा सकते हैं. मिशन लाइफ के लॉन्च पर पीएम मोदी ने कहा कि यह आयोजन हमारे राष्ट्रीय गौरव सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशाल प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सानिध्य में हो रहा है. क्लाइमेट चेंज के खिलाफ लाइफ में यूनिटी ही सबसे अहम फैक्टर है. गुजरात, भारत के उन राज्यों में से एक है, जिसने सबसे पहले नवीकरणीय ऊर्जा और पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में काम करना शुरू कर दिया था.
उन्होंने आगे कहा कि चाहे बात नहरों पर सोलर पैनल लगाने की हो या सूखाग्रस्त इलाकों में जलस्तर उठाने के लिए जल संरक्षण के अभियान हों, गुजरात हमेशा ट्रेंडसेटर रहा है. क्लाइमेट चेंज को लेकर ऐसी धारणा बना दी गई है जैसे यह सिर्फ पॉलिसी से जुड़ा विषय है. यह लाइफस्टाइल ऑफ द प्लैनेट, फॉर द प्लैनेट एंड बाय द प्लैनेट के मूल सिद्धांत पर चलता है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मिशन लाइफ हमें प्रेरित करता है कि हम सब अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसा बहुत कुछ कर सकते हैं, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा हो. मिशन लाइफ मानता है कि अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव करके पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है. मिशन लाइफ इस धरती की सुरक्षा केलिए जन-न की शक्तियों को जोड़ता है और उनका बेहतर इस्तेमाल करना सिखाता है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे ग्लेशियर पिघल रहे हैं, समुद्रों का जलस्तर बढ़ रहा है, हमारी नदियां सूख रही हैं, मौसम अनिश्चित हो रहे हैं. यह बदलाव लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि जलवायु परिवर्तन को सिर्फ नीति के भरोसे नहीं छोड़ सकते. लोग महसूस कर रहे हैं कि उनकी इस धरती के लिए ज़िम्मेदारी है.
इस मिशन का उद्देश्य त्रिस्तरीय रणनीति को लागू करके जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का मुकाबला करना है. आज पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन है. गुजरात दौरे के पहले दिन यानी बुधवार को पीएम मोदी ने गांधीनगर में आयोजित डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया था.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10वें ‘हेड्स् ऑफ मिशन कॉन्फ्रेंस’ में भी हिस्सा लेंगे, जिसका आयोजन 20 से 22 अक्टूबर तक केवड़िया में विदेश मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है. सम्मेलन में दुनियाभर से भारतीय मिशनों के 118 प्रमुख (राजदूत और उच्चायुक्त) हिस्सा लेंगे. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी तापी जिले के व्यारा में 1,970 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे. इसके अलावा जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें तापी और नर्मदा जिलों में 300 करोड़ रुपये से अधिक की जलापूर्ति परियोजनाएं शामिल हैं.