देश

COVID-19: भारत में पिछले 24 घंटों में 1,604 नए मामले, एक्टिव केस 20 हजार से कम

भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1,604 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या (Active caseload) वर्तमान में 18,317 है. इस तरह सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.04% हैं. देश में कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर (Daily positivity rate) 1.02% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर (Weekly Positivity Rate) 1.08% दर्ज की गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक अब तक देश में कोरोना के कुल 90.08 करोड़ टेस्ट किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,57,218 टेस्ट किए गए. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,081 मरीजों के ठीक होने से इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 4,41,04,933 हो गई है. देश में कोरोना से रिकवरी की दर (Recovery Rate) वर्तमान में 98.77% है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 219.63 करोड़ वैक्सीन की खुराक (95.02 करोड़ दूसरी खुराक और 22.08 करोड़ एहतियाती खुराक) लोगों को दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 1,39,111 खुराक दी गई

गौरतलब है कि भारत में COVID-19 संक्रमण की संख्या 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई थी. 29 अक्टूबर को ये आंकड़ा 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ तक पहुंच गया. देश में पिछले साल 4 मई को COVID-19 के मामलों की संख्या दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ तक पहुंच गई. इस साल 25 जनवरी को कोरोना के संक्रमण का आंकड़ा चार करोड़ के मील के पत्थर को पार कर गया. बहरहाल देश में कोरोना के कारण पांच नई मौतें हुईं. जिनमें कर्नाटक और महाराष्ट्र से दो-दो और मिजोरम से एक मौत होने की सूचना है.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com