छत्तीसगढ़

भेंट-मुलाकात की झलकियां :विधानसभा एवं जिला – बिलासपुर

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का बिलासपुर पुलिस लाइन हेलीपेड में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी, छत्रपति शिवाजी और सरदार वल्लभभाई पटेल की तैलचित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर छत्तीसगढ़ सनाड्य कुर्मी क्षत्रिय समाज के शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने सनाड्य कुर्मी क्षत्रिय समाज के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पुलिस लाईन में स्थित हजरत मदारशाह बाबा के सलाना उर्स कार्यक्रम में शामिल हुए।
दरगाह के खादिम श्री अकबर अली ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के सर पर साफा बांधकर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने दरगाह पर संदल चादरपोशी की और प्रदेशवासियों की बेहतरी एवं खुशहाली के लिए दुआ मांगी।
मुख्यमंत्री ने आई.सी.सी.सी. बिल्डिंग का शुभारंभ कर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद मल्टीपरपज स्कूल का लोकार्पण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में अत्याधुनिक लैब, स्मार्ट क्लास का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कलेक्टोरेट परिसर में 16.88 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित मल्टीलेवल कार पार्किंग का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण की बैठक ली।
मुख्यमंत्री ने बिलासपुर नगर निवासी गणेश प्रसाद रजक के घर स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्वाद चखा। मुख्यमंत्री को भोजन में गिल्की, गोभी-भाटा, ग्वार फल्ली, परवल-आलू, जिमीकांदा, लौकी-दाल और कांदा भाजी एवं आमा चटनी परोसा गया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के श्री हरदेवलाल मंदिर परिसर में माँ भगवती और भगवान बजरंगबली की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बिलासपुर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में 474 करोड़ रूपए राशि के 69 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री और चेक का वितरण किया।
मुख्यमंत्री को स्वामी आत्मानंद स्कूल कक्षा 12वीं की छात्रा अस्मि ठाकुर ने बताया कि उनके पिता प्राइवेट जॉब करते हैं और मम्मी गृहणी है। वह पहले प्राइवेट स्कूल मे पढ़ती थी। जहां पर सलाना 80 हजार रुपये फीस लगता था, अब पूरा पैसा बच रहा है। स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्राइवेट स्कूल से ज्यादा सुविधा मिल रही है। उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री को निगियाडीह निवासी पार्वती साहू ने बताया कि उनका राशनकार्ड बना हुआ है और पर्याप्त राशन सामग्री समय पर मिल रहा है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को प्रिया हटिले ने राजीव गांधी मितान योजना में पारदर्शिता के लिए धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री को वीरेंद्र कुमार देवांगन ने बताया कि ‘‘हमर सरकार हमर द्वार’’ योजना के तहत सभी कार्य घर बैठे आसानी से हो रहा है। उन्हें भी आय और निवास प्रमाण पत्र बनाने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने इस योजना को लाने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री को वैभव वैष्णव ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता की पहली किश्त मिल गई है। उन्होंने राज्य शासन द्वारा नई भर्ती में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री को मोपका गौठान के स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष ने बताया कि उनकी समिति ने 1200 क्विंटल गोबर क्रय किया, जिससे उनकी समूह 12 लाख रुपए का वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाकर विक्रय किया है।
मुख्यमंत्री को किरण ठाकरे ने बताया कि वे सी-मार्ट में काम करती है और 40 हजार का सामान बेचा है, जिससे साढ़े पांच हजार का लाभ हुआ है। पहले हम लोग घर-घर जाकर सामान बेचते थे, अब सी-मार्ट में लोग स्वयं लेने आते हैं।
ग्राम तिफरा निवासी राजेश्वरी कश्यप और ईश्वरी परिहार ने शहरी स्लम मोबाइल यूनिट योजना की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि इस क्षेत्र में हर माह नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है और निःशुल्क दवाई भी मिल रही है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बिलासपुर के एस.ई.सी.एल. इंदिरा विहार गेस्ट हाउस में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट की।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com