छत्तीसगढ़

रामायण महोत्सव के भव्य कार्यक्रम मेंं निगम टीम की रही सराहनीय भागीदारी

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के इस विराट आयोजन में कार्यक्रम स्थल से लेकर आसपास के चौक-चौराहों एवं क्षेत्र और पूरे शहर को स्वच्छ रखने संबंधित निगम की स्वच्छता टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। करीब 85 कर्मचारियों की टीम कार्यक्रम आयोजन से लेकर समापन में स्वच्छता के लिए लगाई गई थी। कार्यक्रम समापन के बाद रविवार की सुबह ही रामलीला मैदान आसपास के क्षेत्रों की सफाई निगम की स्वच्छता टीम द्वारा की गई।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन एवं संस्कृति विभाग द्वारा रायगढ़ जिले में तीन दिवसीय राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन किया गया। रामायण प्रतियोगिता में 12 राज्य की मंडलियों द्वारा अरण्यकाड पर अपनी प्रस्तुति दी। वहीं कंबोडिया एवं इंडोनेशिया के विदेशी कलाकारों ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। रायगढ़ के रामलीला मैदान में आयोजित रामायण प्रतियोगिता में स्थानीय निवासी सहित अन्य शहर से आये श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा रामायण प्रतियोगिता देखने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैय्या करायी गयी थी। वहीं शहर के दान-दाताओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभायी। साथ ही विभिन्न चौक-चौराहों में श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शर्बत, नाश्ता जैसे व्यवस्थाएं उपलब्ध करायी गयी थी। इस दौरान आने-जाने वाले श्रद्धालुओं ने फास्ट फूड एवं पानी सहित अन्य पैकेजिंग सामग्रियों का भी सेवन किया। जिसकी वजह से रामलीला मैदान के आसपास कूरा-करकट भी देखने को मिला। लेकिन नगर निगम की टीम द्वारा पूरी मुस्तैदी से कचरे का उठाव एवं निपटारा लगातार किया गया। साथ ही रामायण प्रतियोगिता समापन के अगले दिन रामलीला मैदान एवं आसपास का पूरा क्षेत्र क्लीन सिटी के रूप में देखने को मिल रहा है। जिसका पूरा श्रेय नगर निगम के सफाई कर्मियों एवं स्वच्छता दीदियों को जाता है। जिन्होंने आयोजन में महती भूमिका निभाते हुए पूरी जिम्मेदारी से कचरा का उठाव किया गया। जिससे राष्ट्रीय रामायण प्रतियोगिता में उपस्थित श्रद्धालुओं ने स्वच्छ वातावरण में कार्यक्रम का आनंद ले पाए।
समापन के बाद मैदान और आसपास क्षेत्र की हुई सफाई
निगम कमिश्नर श्री संबित मिश्रा के निर्देशन में रामलीला मैदान में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव आयोजन के 3 दिन पूर्व से ही सफाई के लिए करीब 85 कर्मचारियों की अलग-अलग टीम की ड्यूटी लगाई गई थी। इसमें कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान स्टेज एवं स्टेट के बाहर की स्वच्छता आसपास के क्षेत्र की सफाई के लिए अलग-अलग टीम शामिल थे। प्रत्येक टीम का सुपरविजन के लिए एक-एक सफाई दरोगा को नियुक्त किया गया था, जिनके निर्देशन में स्वछता टीम द्वारा कार्य किया गया। सभी टीमों ने अपना कार्य जिम्मेदारियों से किया। इसी का नतीजा रहा कि राष्ट्रीय रामायण महोत्सव कार्यक्रम समापन होने के बाद रविवार की सुबह 8 बजे तक रामलीला मैदान सहित आसपास के क्षेत्रों में पड़े कचरे जिसमें डिस्पोजल, कागज, दोना, पत्तल, स्टालों से निकले कचरे की सफाई कर ली गई थी।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com