छत्तीसगढ़

 जून माह के अंत तक सड़कों के संधारण का कार्य पूर्ण किया जाए – लोकनिर्माण एवं प्रभारी मंत्री श्री साहू

लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज कोरिया तथा मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि अधिकारी निरंतर जिले का भ्रमण करें शासकीय योजनाओं का जमीनी रूप से क्रियान्वयन की समीक्षा करें। यह प्रयास करें कि आम जनता को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिलें। सड़कों की स्थिति के सम्बंध में पीएमजीएसवाई तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जून माह के अंत तक सड़कों के संधारण कार्य पूर्ण कर लिया जाए।

प्रभारी मंत्री ने बैठक में कहा कि जिला कलेक्टर प्रत्येक साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में विभागीय योजनाओं की नियमित समीक्षा । राजस्व अधिकारी नामांतरण सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा कर निराकरण की कार्यवाही करें। लम्बित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं, जिससे आमजन को लाभ हो। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। गोधन न्याय योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिले में स्वावलंबी गौठानो की जानकारी ली तथा आजीविका गतिविधियां बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने लोक निर्माण विभाग, खनिज, श्रम, उद्योग, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पंचायत सहित विभिन्न शासकीय विभागों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने कोरिया मिलेट्स कैफे की कि सराहना,दीदियों का किया उत्साहवर्धन-
इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू कोरिया मिलेट्स कैफे पहुंचे। उन्होंने कैफे में पहुंचते साथ ही कैफे की खूबसूरती की तारीफ करते हुए जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कैफे का संचालन कर रही दीदियों से चर्चा की तथा उनका उत्साहवर्धन किया। मिलेट्स व्यंजनों में उन्होंने किनवा उपमा, कोदो की खीर, रागी का चीला, ज्वार गुलाब जामुन, मिलेट्स लस्सी तथा अन्य व्यंजनों का स्वाद लिया।

इस दौरान सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो एवं मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी, नगरनिगम चिरमिरी महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, कोरिया जिले के कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, एमसीबी कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा, पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल, पुलिस अधीक्षक एमसीबी श्री सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी सहित प्रशासनिक अमले के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com