छत्तीसगढ़

बॉलीवुड स्टार वाणी कपूर ने छत्तीसगढ़ के भिलाई और बिलासपुर में कल्याण ज्वैलर्स के नए शोरूम का उद्घाटन किया

• आउटलेट भिलाई में नेहरू नगर पूर्व और बिलासपुर में अग्रसेन चौक पर स्थित हैं
• दो नए शोरूमों को मिलाकर छत्तीसगढ़ राज्य में ब्रांड के शोरूमों की संख्या हुई तीन
रायपुर – बॉलीवुड स्टार वाणी कपूर की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़ के कारण मानो बिलासपुर और भिलाई शहर पूरी तरह थम गए। मौका था कल्याण ज्वैलर्स के दो ब्रांड न्यू शोरूमों के उद्घाटन का। इन दो नए शोरूमों को मिलाकर छत्तीसगढ़ में ब्रांड के शोरूमों की संख्या तीन हो गई है और इस तरह ब्रांड ने छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा दी है।
नया लॉन्च किया गया शोरूम भिलाई में नेहरू नगर पूर्व में स्थित है, जबकि बिलासपुर में शोरूम अग्रसेन चौक पर स्थित है। अभिनेत्री वाणी कपूर ने इन नए शोरूमों का उद्घाटन किया। बेमिसाल कारीगरी और शानदार डिजाइनों से सजे आभूषणों की एक विस्तृत रेंज के साथ ये नए शोरूम ग्राहकों को खरीदारी का एक शानदार अनुभव प्रदान करेंगे। कंपनी इस क्षेत्र में अपने ब्रांड फुटप्रिंट और अपने कामकाज का लगातार विस्तार कर रही है, ताकि विकास की राह पर आगे बढ़ने में मदद मिल सके और छत्तीसगढ़ में लोगों के लिए ब्रांड तक पहुंचना पहले से अधिक आसान हो सके।
उद्घाटन के मौके पर जमा उत्साहित भीड़ को संबोधित करते हुए बॉलीवुड स्टार वाणी कपूर ने कहा, ‘‘मुझे यहां छत्तीसगढ़ में कल्याण ज्वैलर्स के जश्न का हिस्सा बनकर बेहद खुशी हो रही है, जहां हमने भिलाई और बिलासपुर में दो नए शोरूम लॉन्च किए हैं। मैं कल्याण ज्वैलर्स ब्रांड के प्रशंसकों और संरक्षकों के इतने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभारी हूं। कल्याण ज्वैलर्स के आभूषणों का कलैक्शन वाकई बहुत शानदार और भव्य है और इनमें मुझे जो सबसे अधिक पसंद है, वो है ‘मुहूर्त’ कलैक्शन की शानदार ज्वैलरी! इस कलैक्शन में ब्रांड ने देश के विभिन्न हिस्सों से ऐसे कलात्मक और बेमिसाल आभूषण जुटाए हैं, जिन्हें पहनकर दुल्हनें अपने नए जीवन का जश्न मनाती हैं। मुझे इस प्रतिष्ठित ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने पर बेहद गर्व है जो विश्वास, पारदर्शिता और ग्राहक संतुष्टि जैसे मूल्यों को अत्यधिक महत्व देता है। मुझे विश्वास है कि इस इलाके के समझदार ग्राहकों की ओर से कल्याण ज्वैलर्स को पूरे दिल से सपोर्ट मिलेगा।’’
नए शोरूम के बारे में जानकारी देने हुए कल्याण ज्वैलर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री रमेश कल्याणरमन ने कहा, ‘‘एक कंपनी के रूप में हमने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और इसके साथ ही हमने ग्राहक खरीदारी के अनुभव को पहले से बेहतर बनाने के लिए एक व्यापक इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं। छत्तीसगढ़ में भिलाई और बिलासपुर में हमारे दो नए शोरूम का शुभारंभ करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हम इस बाजार में जबरदस्त क्षमता देखते हैं। जैसा कि हम अपनी विकास यात्रा के इस अगले चरण की शुरुआत कर रहे हैं, ऐसे में हम इस क्षेत्र में अपने फुटप्रिंट का लगातार विस्तार करते हुए ग्राहकों को खरीदारी का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करना जारी रखेंगे। इसी माहौल में हम कंपनी के विश्वास और पारदर्शिता के मूल मूल्यों के प्रति मजबूती से कायम रहते हुए ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेवा-समर्थित खरीदारी अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
नए लॉन्च किए गए शोरूमों में कल्याण ज्वैलर्स के ज्वैलरी कलेक्शन से डिजाइन की व्यापक रेंज पेश की जाएगी। आभूषणों को एक विश्व स्तरीय माहौल में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, ‘कल्याण स्पेशल गोल्ड बोर्ड रेट’ लागू होगा, जो बाजार में सबसे कम है और सभी कंपनी शोरूमों में मानकीकृत है। इस तरह ग्राहकों को एक निर्बाध और सेवा-समर्थित खरीदारी अनुभव मिलता है। शोरूम लॉन्च के उपलक्ष्य में कल्याण ज्वैलर्स की ओर से पेश एक यूनिक प्रमोशन के तहत कम से कम 1 लाख रुपए की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को आधे खरीद मूल्य पर कोई भी मेकिंग चार्ज नहीं देना होगा। ये ऑफर सीमित अवधि के लिए ही वैध हैं।
कल्याण ज्वैलर्स में रिटेल किए गए सभी आभूषण बीआईएस हॉलमार्क वाले हैं और कई शुद्धता परीक्षणों से गुजरते हैं। निष्ठावान ग्राहकों को कल्याण ज्वैलर्स का 4-लेवल एश्योरेंस सर्टिफिकेट भी मिलेगा, जो शुद्धता की गारंटी देता है, जिसमें गहनों के जीवन भर मुफ्त रखरखाव, उत्पाद की विस्तृत जानकारी, और पारदर्शी एक्सचेंज और बाय-बैक पॉलिसी भी मिलती है। सर्टिफिकेशन ब्रांड के अपने वफादारों को सर्वश्रेष्ठ देने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।
शोरूम में कल्याण के लोकप्रिय हाउस ब्रांड जैसे लीला – हीरे और अर्द्ध कीमती पत्थर के आभूषण, तेजस्वी – पोल्की आभूषण, मुद्रा – दस्तकारी वाले प्राचीन आभूषण, निमाह – मंदिर के आभूषण, ग्लो – डांसिंग हीरे, जिया – सॉलिटेयर जैसे हीरे के आभूषण भी रखे जाएंगे। साथ ही, अनोखी – बिना तराशे हीरे, अपूर्व – विशेष अवसरों के लिए हीरे, मुहूर्त – शादी के आभूषण, और रंग – कीमती पत्थरों के आभूषण भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

ब्रांड, इसके कलेक्शंस और ऑफर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें- https://www.kalyanjewellers.net/
T&C Apply*
About Kalyan Jewellers
Headquartered in Thrissur in the state of Kerala, Kalyan Jewellers is one the largest jewellery retailers in India with a presence in the Middle East. The company has enjoyed a long-standing presence in the Indian market for nearly three decades and has set industry benchmarks in quality, transparency, pricing and innovation. Kalyan offers an array of traditional and contemporary jewellery designs in gold, diamonds and precious stones catering to the distinct needs of the customers. Kalyan Jewellers has over 180 showrooms across India and the Middle East.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com