छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ता एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में की राशि अंतरित

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय से आज बटन दबाकर बिलासपुर सहित पूरे राज्यभर के बेरोजगारी भत्ता योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की। इसमें बिलासपुर जिले के बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत कुल 1 करोड़ 17 लाख 10 हजार एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 9 करोड़ 99 लाख 64 हजार रूपए की राशि शामिल है। इस कार्यक्रम में जिला कार्यालय बिलासपुर से महापौर श्री रामशरण यादव, अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभय नारायण राय, नगर निगम के सभापति श्री शेख नजीरूद्दीन, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, जिला पंचायत के सीईओ श्री अजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी और युवा वर्चुअली शामिल हुए।
       मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर बेरोजगारी भत्ता योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से चर्चा की और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी को रोजगार मिले और सभी जरूरतमंदों और गरीबों को पक्का आवास मिले, इसके लिए हम कृत संकल्पित हैं। शासन द्वारा आज हर वर्ग के लिए विभिन्न योजनाएं बनाकर उन्हें लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। निश्चित ही गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प आज साकार हो रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ता के हितग्राहियों को रोजगार के लिए ऑफर लेटर भी प्रदान किया।
    उल्लेखनीय है कि बिलासपुर जिले में बेरोजगारी भत्ता के तहत अब तक कुल 10 हजार 808 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिसमें से कुल 6884 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। वहीं जून माह में 1048 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आज के कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत कुल 1 करोड़ 17 लाख 10 हजार की राशि का अंतरण किया गया। वहीं प्लेसमेंट कैंप के द्वारा 148 युवाओं को रोजगार मिल चुका है। इसके साथ ही 167 हितग्राही रुचि अनुसार विभिन्न कार्य के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।
         इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में कुल 3492 हितग्राहियों को उनके खाते में 9 करोड़ 99 लाख 64 हजार रूपये की राशि का अंतरण किया गया। इसमें 1281 हितग्राहियों के प्रथम किस्त की राशि 3 करोड़ 20 लाख 98 हजार रू., 1013 हितग्राहियों के द्वितीय किस्त की राशि  4 करोड़ 7 लाख 36 हजार रू., 423 हितग्राहियों के तृतीय किस्त की राशि 1 करोड़ 61 लाख 90 हजार रू. एवं 775 हितग्राहियों के चतुर्थ किस्त की राशि 1 करोड़ 9 लाख रूपए शामिल है।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com