कलेक्टर श्री राहुल देव ने गुरुवार शाम को कला केंद्र के व्यवस्थित एवं सुचारू संचालन हेतु गठित समिति के सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने समिति के सदस्यों को 15 अगस्त तक कला केंद्र में कला विशेषज्ञों द्वारा फ्री वर्कशॉप कराने, 15 अगस्त को ‘‘एक शाम शहीदों के नाम’’ पर कार्यक्रम आयोजित कराने, कला केंद्र में बच्चों का नामांकन बढ़ाने, अधिकारियों, कर्मचारियों की रोस्टरवार ड्यूटी लगाने तथा व्यापक प्रचार-प्रसार सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले बच्चों एवं युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए कला केंद्र एक अच्छा माध्यम है। यहां प्रशिक्षकों द्वारा वेस्टर्न एवं क्लासिकल डांस, चित्रकला, कत्थक, गायन, गिटार, तबला, हारमोनियम जैसे विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। इस कला केंद्र की खास बात यह है कि इसमें ऐसे व्यक्ति जो इन विधाओं का विशेष ज्ञान रखते है, वो भी प्रशिक्षण देने के लिए जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा जिले के बच्चों एवं युवाओं के नैसर्गिक प्रतिभाओं को निखारने हेतु कला केन्द्र की स्थापना की गई है, इसका उद्देश्य जिले के प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।
कला केन्द्र में देश भक्ति गीत पर किए जा रहे रिहर्सल को सराहा
कलेक्टर ने कला केंद्र में आडिटोरियम, क्लासिकल डांस, इंग्लिश स्पोकन एवं रिकॉर्डिंग कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत पर किए जा रहे रिहर्सल को देखा तथा इंग्लिश स्पोकन सीख रहे बच्चों से इंग्लिश में कविता सुनी और उनकी प्रतिभा को सराहा। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम एवं कला केंद्र समिति की अध्यक्ष सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, जनपद पंचायत मुंगेली सीईओ एवं सदस्य सचिव श्रीमती प्रीति पवार सहित समिति के सदस्यगण, तहसीलदार व नायब तहसीलदार और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।