कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में आज जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जल जीवन मिशन के अंतर्गत एकल ग्राम योजना एवं सोलर आधारित योजना के 134 ग्रामों में 13 हजार 619 घरेलू नल कनेक्शन दिये जाने तथा 217 सोलर पंप स्थापना और पाइप लाईन विस्तार के लिए 8669.52 लाख रुपये तथा जल गुणवत्ता की निगरानी एवं सर्पोट मद के अंतर्गत 561.67 लाख रुपये का अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार जल जीवन मिशन अंतर्गत 374 ग्रामो के लिए निविदा स्वीकृति का भी अनुमोदन किया गया। जिले के गुणवत्ता प्रभावित 45 ग्रामों में रेजिंग बेस्ड फ्लोराइड रिमूवल प्लांट के लिए 5375.65 लाख रुपये का अनुमोदन किया गया।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी कार्य अप्रारंभ नहीं रहना चाहिए। सभी अनुविभागीय अधिकारियों को लगातार क्षेत्र भ्रमण करने के लिए उनके द्वारा निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता एस.एन पांडेय एवं कार्यपालन अभियंता बीएन भोयर सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी और क्रिया के सहायक अभियंता एवं उप अभियंता मौजूद थे।