छत्तीसगढ़

बीजेपी के 43 नेताओं का निलंबन-निष्कासन समाप्त, लड़ा था स्थानीय निकाय चुनाव

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अनुशासन समिति की अनुशंसा पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने बीजेपी से निलंबित, निष्कासित 43 नेताओं, कार्यकर्ताओं का निलंबन, निष्कासन समाप्त कर दिया है. इनमें 2018 से लेकर अभी तक के नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों में निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने के कारण पार्टी ने जिनपर कार्रवाई की थी, उन्हें अब पार्टी में वापस ले लिया गया है.

बीजेपी ने अपनाया नरम रूख

2018 से लेकर अब तक जो नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के चुनाव हुए हैं, उनमें भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर कई लोग पार्टी से बगावत कर निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़े थे, इसलिए चुनाव के बाद उनके खिलाफ निलंबन, निष्कासन की कार्रवाई की गई थी और वे लोग तब से पार्टी की गतिविधियों से दूर ही थे. लेकिन अब विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने अपने उन पुराने लोगों को फिर से पार्टी में वापस लाने का फैसला लिया है. भाजपा प्रदेश अनुशासन समिति की अनुशंसा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ऐसे नेताओं, कार्यकर्ताओं का निलंबन, निष्कासन समाप्त कर दिया है. इसमें बिलासपुर सहित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला के भी कार्यकर्ताओं का निष्कासन समाप्त हुआ है.

इनका निलंबन, निष्कासन समाप्त

बिलासपुर से नगर निगम का चुनाव लड़ने वाले संगीता कुशवाहा, भृगु अवस्थी, विवेक सोनी, मुस्कान, स्पानी, चयन राठौर, राममोहन सोनी, लक्ष्मी यादव, अर्जुन गोंड, जसपाल टोनू, शंकर दत्ता. हेम पांडेय, मंडेल सिंह वर्मा, शैलेन्द्र मिश्रा, दीपा शर्मा, तिहारीराम जायसवाल, ललिता शरद यादव शालिनी संदीप पटेल तथा रतनपुर से नगर पालिका चुनाव लड़ने वाले अभिलाषा बघेल विजयरत्ना निधि चंदेल, होरीलाल गुप्ता, तपेश्वर प्रवार तिवारी, देव कुमार कहरा, पार्वती संतोष कुम्हार, तापेश्वरी हरिहर तंबोली, राकेश कुमार प्रधान एवं नगर पंचायत गोरेला से चुनाव लड़ने वाले सुशील श्रीवास, मीना साहू व नगर पंचायत पेण्ड्रा से चुनाव लड़ने वाले संजय गुप्ता, कन्हैया लाल, दीपक ताम्रकार, आनंद प्रकाश श्रीवास, शकुंतला जायसवाल, नगर पंचायत मल्हार से चुनाव लड़े रामनिवास केवर्त रविशंकर कैवर्त, मिथुन यादव और नगर पंचायत बोदरी से चुनाव लड़े बलदेवगिरी गोस्वामी, हाजिया खान, दिनेश कुमार लोधी, रेखा सोनी, अजय नत्थानी, अशोक कुमार मोटवानी, नगर पंचायत कोटा से चुनाव लड़े अंजना चौकसे, कचरा बाई का निष्कासन समाप्त हुआ है.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com