प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करेंगे युवा प्रगतिशील किसान
डेरी फार्मिंग एसोसिएशन की ओर से थीम पार्क में आयोजित 5वें एक्सपो में बतौर मुख्यातिथि पशुपालकों को राज्य मंत्री ने किया सम्मानित
अश्विनी वालिया
कुरुक्षेत्र। राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं चलाई हुई हैं। जिनसे पशुपालक आर्थिक रूप से सक्षम बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि कृषि क्षेत्र से जुड़े युवा विदेश में जाने की बजाय यहीं पर अपना रोजगार स्थापित करें और देश की उन्नति में योगदान दें। उनकी प्रतिभा इसी देश के काम आए। इसी श्रृंखला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डेयरी एवं पशुपालन विभाग के जरिए ऐसी योजनाएं चलाई हैं। जिसे पशुपालक प्रति माह लाखों रुपए कमा रहे हैं। राज्य मंत्री संदीप सिंह डेयरी फार्मिंग एसोसिएशन की ओर से थीम पार्क में आयोजित पांच में पशु मेले एवं प्रदर्शनी में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पशु खरीद कर दूध का काम करने वाले लोगों के लिए भी सरकार ने सस्ते बैंक ऋण की योजना शुरू की हुई है। इतना ही नहीं पशुओं के लिए शैड डालने के लिए आर्थिक सहायता की स्कीम, निशुल्क टीकाकरण एवं उत्तम नस्ल के पशुओं की संख्या में वृद्धि के लिए सीमन बैंक स्थापित किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि एवं पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार कृषि विश्वविद्यालयों एवं जिला स्तर पर किसान मेले एवं प्रदर्शनियों का आयोजन हर साल करती है। जिनका उद्देश्य किसानों एवं पशुपालकों को प्रोत्साहित करना है। योजना के तहत उन्हें नगद पुरस्कार भी दिए जाते हैं।इसके अलावा मधुमक्खी पालन व स्वयं सहायता समूह काफी ऐसी योजनाएं हैं। जो सीधे किसानों से जुड़ी हुई है। डीएफए की ओर से आयोजित इस एक्सपो में देश भर के प्रदेशों से मारवाड़ी नस्ल के घोड़े,एचएफ गाय, एवं नीली रवि नस्ल की भैंसें पहुंची। जिन्हें आयोजकों द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में चयनित किया गया।
गायों की जजिंग के लिए विदेश से सिलेक्टर्स का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। उन्होंने बताया कि डीएफए का उद्देश्य किसानों को उत्तम नस्ल के पशु पालने के प्रति जागरुक करने के साथ-साथ उन्हें प्रोत्साहित करना भी है। इस मौके पर डीएफए के प्रधान हरमीत सिंह खैहरा, सचिव पोष मेहला, दलबीर सिंह, गुरनाम संधू मांगना, मलकीत सिद्धू, हरविंदर लवली, गुरविंदर वड़ैच, हरविंदर अंटाल, गुरजीत सिंह, संदीप सिंह, प्रशांत, शीलू, निर्मल व सुनील आदि मौजूद रहे।