दिल्ली देश

परिवारवादी पार्टियों पर अमित शाह का निशाना, बोले- देश का भला केवल नरेंद्र मोदी और भाजपा ही कर सकती हैं

नईदिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सिलवासा में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन एवं दमन-दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली के विकास की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के लिहाज से उनका यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। इस दौरान उन्होंने परिवारवादी पार्टियों पर जमकर निशाना साध और कहा कि देश का भला केवल नरेंद्र मोदी और भाजपा ही कर सकती हैं।
अपने संबोधन में शाह ने कहा कि आज जब हम चुनाव की दहलीज पर खड़े हैं तो आपके पास दो विकल्प हैं- एक तरफ नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और दूसरी तरफ सात वंशवादी पार्टियों का INDI गठबंधन। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना है, लालू यादव का लक्ष्य अपने बेटे को सीएम बनाना है, उद्धव ठाकरे और स्टालिन का भी यही लक्ष्य है और ममता जी अपने भतीजे को सीएम बनाना चाहती हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि देश का भला सिर्फ नरेंद्र मोदी और भाजपा ही कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जातिवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और वंशवाद की राजनीति हावी रही। मोदी जी ने पिछले 10 वर्षों में इन्हें खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद, आतंकवाद और उग्रवाद ‘‘अपनी अंतिम सांसें गिन रहे हैं। शाह ने कहा कि फिलहाल लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है – एक जो देश को विकसित राष्ट्र बनाना चाहती है और दूसरी, जो वंशवाद का पोषण करती है। उन्होंने दावा किया, ‘‘(विपक्षी) ‘इंडिया’ गठबंधन वंशवादी राजनीति का गठजोड़ है। सोनिया गांधी चाहती हैं कि उनका बेटा प्रधानमंत्री बने।’’
इससे पहले उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘अगर हम संसद (भवन) बनाते हैं, तो वे कहते हैं कि इसकी क्या जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस 20 साल से लगातार राहुल गांधी को ‘‘लॉन्च’’ कर रही है। शाह ने दावा किया, ‘‘उन्होंने राहुल गांधी को एक नए रूप के साथ ‘लॉन्च’ किया, लेकिन यह रॉकेट ‘लॉन्च’ नहीं हुआ। इसके बजाय, इसका हर बार उल्टा असर होता है। वे फिर से उसी रॉकेट के साथ सामने आए हैं।’’

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com