सांप, बिच्छू, कीड़े-मकोड़े के भय से जीवन हुआ है सुखमय
मकान पक्का बनने से मिल रहा है अनेक लाभ
जशपुरनगर । प्रधानमंत्री आवास ने रंजीत मिंज के सपने साकार किया है। जिले के कुनकुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत खारीझरिया निवासी रंजीत मिंज को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पक्के आवास में रहने का मौका मिला। रंजीत रोजी-मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करता है। कभी सोचा ही नहीं था कि उसका भी कभी पक्का आवास होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना की बदौलत रंजीत मिंज अपने पक्के मकान में रहकर सुरक्षित व आरामदेह जीवन जी रहा है। ग्राम पंचायत खारीझरिया के रंजीत मिंज का 2018-19 में आवास स्वीकृत किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत पक्का बनने के बाद लोगों को बहुत से लाभ मिल रहे हैं। हितग्राहियों को पक्के आवास को बार-बार मरम्मत करने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है जिससे उनका बचत होने लगी। सांप, बिच्छू, कीड़े-मकोड़े का भय दूर हुआ। पक्का मकान आने वाली पीढ़ि के लिए स्थायी संपत्ति बन गई। उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस भी मिल गई है। इन्हें कच्चे चूल्हे में लकड़ियों से निकलने वाले धुए से मुक्ति मिली है। पूरे परिवार का स्वास्थ्य अब बेहतर हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय भी बना हुआ है,जिससे इनके परिवार को बाहर जाने की भी आवश्यकता नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सरपंच-सचिव के सहयोग से सामग्री भण्डारण में काफी सुविधा हुई। पक्के आवास का मिलना रंजीत मिंज के सपने साकार हुए नये आवास में उन्हें सुकून और सुरक्षा की छत दिलाई। श्री रंजीत ने पक्के आवास के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है।