देश विदेश

Russia Ukraine War भूल जाओ, अब सबसे बड़ा युद्ध होने वाला है! India-China को लेकर अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में क्या दावा किया गया

नयी दिल्ली। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी पर विवाद को लेकर अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलएसी पर भारत और चीन के बीच सैन्य विवाद बढ़ सकता है। अमेरिका ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एलएसी पर छोटी-छोटी झड़प गंभीर रूप ले सकती है। भारत और चीन के बीच बड़ा युद्ध होने की भी आशंका जताई गई है। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के एक आकलन में दोनों पक्षों द्वारा बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती और उनकी सेनाओं के बीच छिटपुट मुठभेड़ों के बीच भारत और चीन के बीच संभावित सशस्त्र संघर्ष की चेतावनी दी गई है, साथ ही कहा गया है कि सीमा विवाद पड़ोसियों के बीच संबंधों को लेकर तनाव बना रहेगा। आकलन में आगे कहा गया है कि चीन कई स्थानों पर विदेशी सैन्य अड्डे स्थापित करना चाह रहा है।
मूल्यांकन में आगे कहा गया है कि चीन शक्ति दिखाने और विदेश में चीन के हितों की रक्षा करने के अपने प्रयास में श्रीलंका और पाकिस्तान सहित कई स्थानों पर विदेशी सैन्य अड्डे स्थापित करना चाहता है। अमेरिकी खुफिया समुदाय के वार्षिक खतरे के आकलन में कहा गया कि भारत और चीन के बीच साझा विवादित सीमा उनके द्विपक्षीय संबंधों पर तनाव बनी रहेगी। जबकि दोनों पक्ष 2020 के बाद से महत्वपूर्ण सीमा पार झड़पों में शामिल नहीं हुए हैं, वे बड़ी सेना की तैनाती बनाए हुए हैं, और विरोधी ताकतों के बीच छिटपुट मुठभेड़ों से गलत आकलन और सशस्त्र संघर्ष में वृद्धि का जोखिम है। सोमवार को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) द्वारा, क्योंकि यह संभावित अंतर-राज्य संघर्षों के बारे में बात करता है।
रिपोर्ट में नाजुक वैश्विक व्यवस्था, चीन की सैन्य विस्तार योजना, उसके आक्रामक साइबर अभियान और 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों को प्रभावित करने के संभावित प्रयास पर प्रकाश डाला गया है। इसमें इज़राइल-हमास युद्ध और रूस-यूक्रेन युद्ध सहित अन्य संघर्षों के बारे में भी बात की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश में 13,000 फीट की ऊंचाई पर बनी रणनीतिक सेला सुरंग का उद्घाटन किया, जो तवांग को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com