देश

इलेक्टोरल बॉन्ड्स से चंदा लेने में ममता दीदी ने कांग्रेस को पछाड़ा, लिस्ट में चौंकाने वाली रकम

नईदिल्ली। भारतीय चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चला कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कांग्रेस की तुलना में कहीं अधिक मूल्य के चुनावी बांड भुनाए। भारतीय जनता पार्टी को चुनावी बांड योजना के माध्यम से सभी राजनीतिक दलों के बीच सबसे अधिक राशि प्राप्त हुई। जबकि कई शीर्ष कॉर्पोरेट घराने बांड खरीदने वालों की सूची में शामिल थे, सबसे बड़ा दानकर्ता तमिलनाडु स्थित लॉटरी फर्म निकला।
चुनावी बांड सूची की प्रमुख बातें
भारतीय चुनाव आयोग ने दो दस्तावेज़ अपलोड किए हैं। उनके मुताबिक, 2019 से 2024 के बीच 1260 कंपनियों और लोगों ने ₹12,155.51 मूल्य के 22217 बॉन्ड खरीदे हैं। 23 राजनीतिक दलों ने इन बॉन्ड को भुनाया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ₹6061 करोड़ के बांड भुनाए। आश्चर्यजनक रूप से तृणमूल कांग्रेस 1610 करोड़ रुपये के बांड के साथ सूची में दूसरे स्थान पर थी। कांग्रेस 1422 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर है।
किसने किसको चंदा दिया?
दोनों लिस्ट में बॉन्ड खरीदने वालों और इन्हें इनकैश कराने वालों के तो नाम है, लेकिन ये पता नहीं चलता कि किसने ये पैसा किस पार्टी को दिया। इस मामले में याचिका लगाने वाले एडीआर के वकील प्रशांत भूषण ने सवाल उठाया कि एसबीआई ने वो यूनिक कोड नहीं बताया। जिससे पता चलता कि किसने किसे चंदा किया। ऐसे में कोड की जानकारी के लिए वे फिर से सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं।
चंदा लेने वाली टॉप 10 पार्टियां
पार्टी चंदा (करोड़ में)
बीजेपी 6060
टीएमसी 1609
कांग्रेस 1421
बीआरएस 1214
बीजद 775
डीएमके 639
वाईएसआर कांग्रेस 337
टीडीपी 218
शिवसेना 158
राजद 72.50

About the author

NEWSDESK

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com