नईदिल्ली। ईडी ने पहली बार अपनी प्रेस विज्ञप्ति में शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार आरोपियों के साथ अरविंद केजरीवाल का भी नाम लिया है। दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ बड़ा दावा किया है कि कविता और केजरीवाल ने मिलकर साजिश रची। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आप पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ईमानदार लोग जांच की बात करते थे, सीएम अरविंद केजरीवाल समन से भाग रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि केजरीवाल समन के नाम पर डरा रहे हैं। बेल को राहत समझने की कोशिश न करें। नौ समन पर 18 बहाने लगा रहे हैं।
पात्रा ने कहा कि वो लोग जो हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दूसरों पर इल्जाम लगाते थे और कहते थे कि आप जांच कराइये और जांच के बाद चुनावी मैदान में उतरिये। आज वो लोग समन से भाग रहे हैं, आज वो लोग समन से डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत 6 महीनें में अरविंद केजरीवाल को लगभग 9 समन दिए जा चुके हैं। मगर एक भी समन का केजरीवाल जी ने सम्मान नहीं किया और भारत के संवैधानिक ढांचे की मान्यताओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि ईडी जैसी एजेंसियां राजनीतिक दलों द्वारा नहीं बनाई गई हैं, ये भारतीय संविधान द्वारा समर्थित हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल ने कहा है कि ईडी का समन गैरकानूनी है और इसे वापस लिया जाना चाहिए। कोर्ट ने कहा है कि समन का सम्मान न करना अपने आप में अपराध है। प्रथम दृष्टया अरविंद केजरीवाल आरोपी हैं. कोर्ट ने कार्यवाही पर स्थगन आदेश जारी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने कहा है कि समन का सम्मान न करना अपने आप में अपराध है. प्रथम दृष्टया अरविंद केजरीवाल आरोपी हैं। कोर्ट ने कार्यवाही पर स्थगन आदेश जारी नहीं किया है।
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर ‘राजनीतिक हथियार’ बनने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उच्चतम न्यायालय ने एजेंसी के इस आरोप को खारिज कर दिया था कि बीआरएस नेता के. कविता अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति में लाभ के लिए आम आदमी पार्टी के नेताओं को 100 करोड़ रुपये का भुगतान करने में शामिल थीं। आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि ईडी का मकसद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है।